WhatsApp ने हाल ही में कई नए फीचर्स को यूजर्स के लिए जोड़ा था, इसमें वन व्यू फोटो से लेकर बीटा वर्जन के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप का ऑप्शन शामिल है। इन नए फीचर्स के अनुभव को देखते हुए वॉट्सऐप अब अपने नए फीचर्स पर काम कर रहा है। जिसे लेकर चर्चा है कि जल्द ही इसे भी लाया जाएगा। यह यूजरों को एक अलग तरीके का अनुभव देगा।
WhatsApp का कम्युनिटी फीचर
WhatsApp का Community फीचर ग्रुप चैट्स में सुधार करने पर काम कर रहा है। XDA Developers के अनुसार WhatsApp के एंड्राइड बीटा वर्जन 2.21.21.6 में कोडिंग की जा रही है, जो नए फीचर्स के बारे में जानकारी देती है। वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर्स वॉट्सऐप के ग्रुप की तरह ही काम करेगा। पर रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि यह कम्यूनिटी और ग्रुप दोनों एक साथ काम करेगी। हालाकि इसके बारे में अभी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
वॉयस मैसेज पर किया जा रहा काम
WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक वॉयस फीचर पर काम कर रही है। जिसमें आप एक बार वॉयस रिकार्ड कर सकते हैं और उसे बीच में ही रोक कर फिर से दोबारा बिना भेजे भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। अब तक केवल एक बार में ही वॉयस रिकॉर्ड करने का ऑप्शन आता था। हालाकि इसे कब लागू किया जाएगा अभी तक कंफर्म नहीं है। वहीं कंपनी ने हाल ही में एक फीचर्स मैसेज गायब होने का जोड़ा था, जिसमें मैसेज हटाने की समय अवधि बढ़ा दी गई थी। अब कोई भी मैसेज को आप 90 दिनों के अंदर हटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के तारीख का ऐलान, लॉन्च हो सकता है Snapdragon 888 processor का स्मार्टफोन
चैट मैनेज का ऑप्शन ला सकता है गूगल<br>कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की ओर से भी वॉट्सऐप के लिए चैट बैकअप मैनेज का ऑप्शन ला सकती है। इसके अंतर्गत आपको निर्धारित डेटा मिल सकता है और इससे ज्यादा के प्रयोग पर आपको या तो चैट का बैकअप खाली करना होगा या फिर आपको प्रीमियम के आधार पर और स्पेस लेना होगा।