WhatsApp भले ही अपनी नई प्राइविसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में हों लेकिन इसकी लोकप्रियता और उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है। व्हाट्सएप में वैसे तो बहुत से फीचर्स हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 4 खास फीचर्स, जो रोजाना के कामों में बड़ी ही उपयोगी साबित होते हैं।
व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना हो या फिर लोकेशन, दोनों ही फीचर्स बड़े उपयोगी हैं। आज जानते हैं कि कैसे यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर को हाइड कर सकते हैं या सीमित लोगों को दिखा सकते हैं। साथ ही ब्लू टिक को कैसे हाइड करें। इसके अलावा किसी यूजर्स को कैसे ब्लॉक करें। आइये जानते हैं इन सभी व्हाट्सएप फीचर्स के बारे में।
WhatsApp पर प्रोफाइल पिक्चर कैसे हाइड करें
व्हाट्सएप पर अधिकतर लोग प्रोफाइल पिक्चर लगाते हैं लेकिन बहुत से यूजर्स या युवतियां अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर प्राइवेसी लगाना चाहती हैं, ताकि हर कोई उनकी पिक्चर को न देख पाए। इसके लिए WhatsApp की सेटिंग में जाएं। इसके बाद अकाउंट पर जाएं और प्राइविसी पर क्लिक करें, फिर Profile photo पर जाएं। यहां आपको तीन ऑप्शन ‘Everyone’, ‘My Contacts’ और ‘Nobody’ दिखाई देंगे, जिनको आप अपनी मर्जी के मुताबिक, चुन सकते हैं।
WhatsApp के कारण जल्दी नहीं भरेगी स्टोरेज
व्हाट्सएप पर एक दिन में न जाने कितने फोटो, वीडियो आते हैं, जो खुद ब खुद डाउनलोड हो जाते हैं। फिर चाहें हम उन्हें देखें या नहीं, लेकिन वे हमारी फोन मेमोरी में घर बना लेते हैं। अगर आपका फोन में इंटरनल स्टोरेज कम है और स्टोरेज भरने के कारण आप दूसरे काम नहीं कर पा रहे हैं तो व्हाट्सएप की फोटो के ऑटो डाउनलोड को बंद कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं और डाटा व स्टोरेज पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Media Auto-Download का विकल्प दिख जाएगा, जिस पर आप क्लिक करके उसे अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं।
WhatsApp पर यूजर्स को कैसे ब्लॉक करें
व्हाट्सएप पर कई बार हम किसी एक यूजर्स को ब्लॉक करना चाहते हैं क्योंकि उसके बेवजह के मैसेज के कारण हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसी भी व्हाट्सएप यूजर्स को ब्लॉक करने के लिए उसके चैट बॉक्स में जाएं और ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद मोर पर जाएं और वहां दिए गए ब्लॉक के विकल्प पर क्लिक कर दें।
WhatsApp मैसेज पढ़ने के बाद भी ब्लू नहीं होगा डबल टिक
व्हाट्सएप मैसेज पढ़ने के बाद कई बार हम किसी यूजर्स को तुरंत रिप्लाई नहीं कर पाते हैं, लेकिन उसके पास ब्लू टिक से मैसेज पढ़ने की रिपोर्ट पहुंच जाती है। ऐसे में आप चाहें तो ब्लू टिक वाली रिपोर्ट को बंद कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सए की सेटिंग्स में जाएं। वहां, Account के अंदर Privacy पर क्लिक कर दें। इसमें Read Receipts को अनटिक कर दें। अब मैसेज पढ़ने के बाद भी सामने वाले तक मैसेज पढ़ने की रिपोर्ट नहीं जाएगी।