WhatsApp Pin Message Feature: WhatsApp दुनियाभर में सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है। Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप में जल्द एक नया काम का फीचर मिल सकता है। इस नए फीचर से व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) चैट में मैसेज को पिन कर पाएंगे। नए फीचर को यूजर्स लेटेस्ट ऐंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा ऐप में इस्तेमाल कर पाएंगे। आने वाले फीचर के जरिए यूजर्स यह फैसला कर पाएंगे किसी मैसेज को कितने समय तक वे पिन रखना चाहते हैं। बता दें कि Telegram ऐप में यह फीचर पहले से उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo के मुताबिक, मैसेज पिन ड्यूरेशन फीचर के जरिए मैसेज एक निश्चित टाइम-पीरियड के बाद ऑटोमैटिकली अनपिन होग जाएगा। अभी यूजर्स किसी मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन तक के लिए पिन कर सकते हैं। लेकिन डिवेलपर्स, आम लोगों के लिए फीचर उपलब्ध कराने के समय इसमें और ऑप्शन एड कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट देखें तो पता चलता है कि यूजर्स किसी मैसेज को अपनी जरूरत के मुताबिक कभी भी अनपिन कर सकेंगे।
नए फीचर के साथ यूजर्स आसानी से कन्वर्सेशन में सबसे ऊपर मैसेज को पिन कर सकेंगे। ऐसा करने से जरूरत पड़ने पर मैसेज को चैट में वापस जाकर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकगा।
फिलहाल, किसी मैसेज के चैट या ग्रुप में पिन रहने की अवधि वाले फीचर पर काम चल रहा है। बीटा यूजर्स जल्द ही इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन अभी आम लोगों के लिए फीचर के उपलब्ध होने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले हाल ही में व्हाट्सऐप ने अनजान नंबर से आने वाली कॉल को साइलेंस करने वाला फीचर जारी किया था। इसके अलावा वन-वे ब्रॉडकास्ट मैसेज के लिए WhatsApp Channels फीचर भी रोल आउट किया था। व्हाट्सऐप यूजर्स को एचडी क्वॉलिटी में फोटो भेजने का विकल्प मिला था।
