WhatsApp Tips and Tricks: Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप हर कोई इस्तेमाल करता है और आप इस बात से भी वाकीफ होंगे की अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, ये बात बेहद ही कम लोग जानते होंगे की बिना मोबाइल नंबर के भी व्हाट्सऐप को चला सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे आखिर कैसे तो आज हम आपको इसी विषय में जानकारी देंगे।
बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp चलाने का मतलब है की आप लैंडलाइन नंबर के जरिए भी अपना व्हाट्सऐप अकाउंट को रजिस्टर कर सकते हैं। आइए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स के बारे में जानकारी देते हैं जिनकी मदद से आप रजिस्टर कर सकेंगे।
WhatsApp Tricks: ऐसे करें सेटअप
1) गौर करने वाली बात यह है की लैंडलाइन के जरिए आप नॉर्मल व्हाट्सऐप नहीं बल्कि WhatsApp Business अकाउंट को सेटअप कर सकते हैं। सबसे पहले फोन में व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें।
2) इसके बाद आपको कंट्री कोड और नंबर पूछा जाएगा, यहां आप मोबाइल की जगह लैंडलाइन नंबर डाल सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका एसटीडी कोर के साथ नंबर 0334564XXX4 है तो नंबर जीरो को हटा कर लिखना होगा +91332654XXX4।
3) नंबर डालने के बाद व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप कोड ओटीपी (OTP) भेजेगा लेकिन जैसे की हमें पता है की ये लैंडलाइन नंबर है तो ओटीपी तो आएगा नहीं। थोड़ी देर रुके आपको ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए Call Me का विकल्प मिलेगा।
Vodafone Idea अब बना VIL ब्रांड, टैरिफ महंगे होने के संकेत-ग्राहकों को करनी होगी ज़ेब ढीली
4) इसके बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर कॉल आएगा और आपको ओटीपी बताया जाएगा।
5) ओटीपी नोट डाउन करें और फिर ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
Whatsapp Tips and Tricks: पुराने से नए फोन में कर रहे हैं स्विच तो ऐसे करें चैट्स को ट्रांसफर
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपका व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप लैंडलाइन नंबर के साथ काम करेगा।