WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सऐप एक-दूसरे से जुड़े रहने का सबसे आसान जरिया है। Facebook के इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को दुनियाभर में ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐप के जरिए ना केवल एक-दूसरे को टेक्स्ट मैसेज भेजा सकता है बल्कि वीडियो-फोटो आदि को भी शेयर कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि WhatsApp पर एक तरीका भी मौजूद है जिसके जरिए पता लगाया जा सकता है कि आपका व्हाट्सऐप पर फेवरेट कॉन्टैक्ट या कह लीजिए की आप किस कॉन्टैक्ट से सबसे अधिक चैट करते हैं।
आप भी इस बात का पता लगाना चाहते हैं की WhatsApp पर आप सबसे ज्यादा किस कॉन्टैक्ट से बात करते हैं। जो तरीका हम आपको आज बताएंगे इस तरीके के जरिए छोटी से छोटी जानकारी मिल जाती है।
हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो करेंगे तो आपको डेटा यूसेज के आधार पर उन लोगों के नाम दिखाई देंगे जिनसे आप सबसे ज्यादा चैट या कह लीजिए बात करते हैं।
आप जिस भी कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करेंगे आपको इस बात की जानकारी मिलेगी की कितने टेक्स्ट मैसेज, स्टीकर्स, फोटो, वीडियो, GIFs, ऑडियो मैसेज, दस्तावेज भेजे या फिर रिसीव हुए हैं।
E Aadhaar Card: 8 डिजिट के पासवर्ड से खुलेगी PDF फाइल, ऐसे करें ओपन
ये है तरीका
1) फोन में व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करें।
2) Whatsapp ऐप खुलने के बाद दाहिनी तरफ तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करें।

3) तीन डॉट मैन्यू पर टैप के बाद सेटिंग्स ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
4) सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद डेटा एंड स्टोरेज यूसेज ऑप्शन पर टैप करें।

5) डेटा एंड स्टोरेज यूसेज पर टैप करने के बाद स्टोरेज यूसेज़ पर क्लिक करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके सामने उन कॉन्टैक्ट के नाम की एक लिस्ट आ जाएगी जिनसे आप Whatsapp पर सबसे ज्यादा बात करते हैं। गौर करने वाली बात यह है की ये WhatsApp Feature जो लिस्ट देता है वो डेटा यूसेज के आधार पर होगी।

