WhatsApp Tips: WhatsApp पर पर्सनल चैट और ग्रुप के माध्यम से ढेरों फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया फाइल्स आती हैं, जो हमारी फोन की इंटरनल मेमोरी में जाकर सेव हो जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरनल मेमोरी के फुल होने के कारण स्मार्टफोन हैंग होने लगता है और उसकी स्पीड प्रभावित होने लगती है।

आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप व्हाट्सएप की मदद से ही चेक कर सकते हैं कि इस ऐप ने फोन में कितनी स्टोरेज पर कब्जा किया है। सबसे ज्यादा कौन सी चैट व ग्रुप की मीडिया फाइल स्टोरेज घेर रही है। इतना ही नहीं व्हाट्सएप में उस स्टोरेज को क्लियर करने का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। हालांकि कुछ थर्ड पार्टी ऐप भी इस तरह का फीचर देने का वादा करते हैं।

How can I free up WhatsApp storage

व्हाट्सएप पर आए मीडिया फाइल्स की स्टोरेज का हिसाब-किताब देखने के लिए पहले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को ओपेन करें। इसके बाद टॉप राइट साइड में दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया के बाद स्टोरेज के ऑप्शन को चेक करें, जहां स्टोरेज व डाटा के विकल्प में जाएं, जिसके बाद नया बॉक्स खुलेगा। इसमें सबसे ऊपर दिए गए मैनेज स्टोरेज के विकल्प पर क्लिक करें। इसमें ऊपर एक ग्राफ नजर आएगा, उसके नीचे फॉरवर्डेज मैनी टाइम्स वाले आइटम अलग नजर आएंगे और उसके बाद 5 एमबी से ज्यादा डाटा वाले आइटम अलग दिखाई देंगे। इन्हें आप अपने मुताबिक सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं। इसे भी पढ़ेंः फोन में व्हाट्सएप का आइकन कैसे करें हाइड, जानें प्रोसेस

How do I clear WhatsApp storage and other apps

तीसरे नंबर पर चैट का विकल्प मिलेगा, जहां यूजर्स देख सकते हैं कि कौन सी चैट सबसे ज्यादा स्टोरेज इस्तेमाल कर रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली चैट ऊपर नजर आएगी। इसके बाद जिस चैट की मीडिया फाइल्स डिलीट करना चाहते हैं, उसे ओपेन करें और उसकी फाइल्स को डिलीट कर दें, जिसमें सिलेक्ट ऑल का भी विकल्प मिलेगा। किसी विशेष चैट को चेक करना चाहते हैं तो उसका नाम टाइप करके सर्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ेंः ये 8 ऐप्स करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, तुरंत करें डिलीट 

What happens if I clear WhatsApp data

यह स्टोरेज क्लियर करने के बाद आपके फोन में ज्यादा स्टोरेज दूसरे आइटम के लिए उपलब्ध हो सकेगी। इसमें फोटो व वीडियो ग्राफी भी शामिल है। हर सप्ताह या हर महीने अपनी फोटो व मीडिया फाइल्स को इंटरनल स्टोरेज से एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Does WhatsApp take up a lot of storage

बताते चलें कि व्हाट्सएप में बहुत से ग्रुप व चैट ऐसे भी होते हैं, जो फोन में 2 जीबी से अधिक स्टोरेज को घेरे रखते हैं, जो एक बजट फोन के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है और उसकी स्पीड को प्रभावित कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि हर एक महीने या हर सप्ताह स्टोरेज चेक करें।