WhatsApp Scam: दुनियाभर में फिलहाल व्हाट्सऐप के 2 बिलियन से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। Meta के मालिकाना हक वाला WhatsApp दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। मेटा हर दिन नए फीचर जारी कर व्हाट्सऐप को और ज्यादा सिक्यॉर करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Chat Lock, Last Seen Status को छिपाने जैसे नए फीचर्स जारी किए हैं। हाल ही में भारत में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें ठगों ने व्हाट्सऐप के जरिए यूजर्स की जिंदगीभर की कमाई ठग ली।
अधिकतर व्हाट्सऐप यूजर्स को ऑनलाइन स्कैमर्स द्वारा फेक जॉब ऑफर्स और वर्क-फ्रॉम-होम (Work From Home) का झांसा देकर फंसाया जा रहा है। लोग झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप व्हाट्सऐप स्कैम से खुद को बचा सकते हैं और इन साइबरक्रिमिनल के लालच में आने से दूर रह सकते हैं।
अनजान नंबर से आने वाली व्हाट्सऐप कॉल का जवाब कभी ना दें
पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सऐप पर इंटरनेशनल नंबर से आने वाली कॉल्स की संख्या बढ़ी है। भारत सरकार ने भी इन कॉल का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
ये स्कैमर्स, अलग-अलग रैंडम यूजर्स को कॉल करते हैं और शायद ये लीक डेटाबेस से नंबर पिक कर करते हैं। इसके बाद फेक जॉब ऑफर देते हैं जिसमें यूजर को शुरुआत में कुछ पेमेंट करने को कहा जाता है। बता दें कि कोई भी जेनुइन कंपनी आपसे कभी भी जॉब अप्लाई करने के लिए पैसे नहीं मांगेगी। अगर आपको नौकरी के आवेदन के लिए कोई पैसे देने को कहता है तो समझ जाइये ये एक फेक कॉल है।
व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से आने वाली कॉल कभी मत उठाइये और हमारी सलाह है कि अगर एक ही नंबर से दोबारा कॉल आए तो नंबर को परमानेंट ब्लॉक कर दें।
अनजान नंबर से आने वाले मैसेज का कभी जवाब ना दें
पार्ट-टाइम जॉब या वर्क-फ्रॉम होम का मौका देने का दावा करने वाले किसी व्हाट्सऐप मैसेज का जवाब ना दें। अगर आपको बिजनेस नंबर से मैसेज मिला है तो यह सुनिश्चित कर लें कि इस पर ग्रीन टिक हो। बता दें कि ग्रीन टिक से यह पता चलता है कि नंबर ऑफिशियली लिस्टेड है और व्हाट्सऐप पर वेरिफाइड बिजनेस की लिस्ट में शामिल है।
अगर आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से मैसेज आता है और यह विदेश में रह रहे किसी दोस्त या परिवार ने नहीं भेजा है तो सबसे पहले इसे ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
इन जरूरी प्राइवेसी सेटिंग्स को बदल दें
सबसे पहले WhatsApp > Settings > Privacy में जाएं। और फिर Last Seen, Profile Photo, About और Status को My Contacts या Nobody पर सेट करें। अगर आपने इन ऑप्शन को Everyone पर सेट किया है तो बता दें कि कोई भी ऐसा व्यक्ति, जिसे आपका नंबर पता है वह आपके बारे में काफी सारी जानकारी एक्सेस कर सकता है। और सेटिंग्स में बदलाव करने से आप अपने बारे में जानकारी देने से रोक सकते हैं।
इसके अलावा, इसी प्राइवेसी मेन्यू में Groups में जाएं और Only My Contacts को सिलेक्ट करें। ऐसा करने से कोई भी यूजर आपको बिना जान-पहचान वाले ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही आप सिक्यॉरिटी के लिए व्हाट्सऐप को PIN या बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए लॉक भी कर सकते हैं। ऐसा करने से अगर किसी के हाथ में आपको फोन पहुंच भी जाता है तो वे व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।