WhatsApp Account Safety: पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन और डिजिटल स्कैम में लगातार इजाफा हुआ है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी यूजर्स इन साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ये फ्रॉड WhatsApp Scams के नए तरीकों से यूजर्स निशाना बना रहे हैं। Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और कपनी अपने चैटिंग प्लेटफॉर्म को और सिक्यॉर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स और फंक्शन रोल आउट कर रही है। अगर आप भी व्हाट्सऐप यूजर (WhatsApp User) हैं तो अपने अकाउंट को सिक्यॉर और सेफ रखने के लिए इन तीन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
किसी के साथ शेयर ना करें 6 अंकों वाला वेरिफिकेशन कोड
नए स्मार्टफोन पर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट रजिस्टर करने के लिए सिर्फ एक बार 6 अंकों वाला वेरिफिकेशन कोड एंटर करने की जरूरत होती है। यह वेरिफिकेशन कोड, वॉइस कॉल या SMS के जरिए आपके फोन पर आएगा। बता दें कि अगर आप इस कोड को किसी और के साथ शेयर करते हैं तो आपकी सभी व्हाट्सऐप चैट्स का एक्सेस दूसरे यूजर को मिल जाएगा। इस कोड को जरिए कोई भी आपकी सभी बैकअप चैट, आपके दोस्तों और परिवारों के कॉन्टैक्ट, व स्कैम में इस्तेमाल होने वाली दूसरी जानकारी को एक्सेस कर सकता है। इसलिए व्हाट्सऐप हमेशा यह सलाह देता है कि इस कोड को कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें।
इसके अलावा, ध्यान रखें कि आपके व्हाट्सऐप नंबर के साथ कोई दूसरा स्मार्टफोन लिंक ना हो। ऐसा होने से स्कैमर्स को आपके व्हाट्सऐप अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल जाएगा जिससे आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो सकता है।
खो जाए WhatsApp account का एक्सेस तो ऐसे री-रजिस्टर करें अपना अकाउंट
अगर आप कभी अचानक अपने व्हाट्सऐप अकाउंट का एक्सेस खो दें तो संभव है कि किसी और ने आपके अकाउंट में सेंध लगा दी है। ऐसी स्थिति में अकाउंट को दोबारा एक्सेस करने का सबसे अच्छा तरीका है अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को पहले डीरजिस्टर कर दें। ऐसा करने से स्कैमर्स आपकी चैट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। और फिर आप अपने अकाउंट को दोबारा रजिस्टर कर सकते हैं। डी-रजिस्टर करने से मेटा किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से आपके अकाउंट को लॉग आउट कर देता है और किसी भी दूसरे व्यक्ति के लिए आपकी चैट को एक्सेस करना नामुमकिन हो जाता है। व्हाट्सऐप अकाउंट को क्रिएट करने के लिए आपके पास सिम कार्ड का एक्सेस होना जरूरी है।
हमेशा लेटेस्ट और ऑथेंटिक व्हाट्सऐप ऐप का इस्तेमाल करें
आईफोन हो या ऐंड्रॉयड, हमेशा ध्यान रखें कि आप व्हाट्सऐप के लेटेस्ट ऑफिशियल वर्जन का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से थर्ड पार्टी ऐप्स, आपका डेटा एक्सेस नहीं कर पाएंगे और आप भी व्हाट्सऐप द्वारा ऑफर किए जाने वाले लेटेस्ट इनोवेशन और फीचर्स का मजा ले सकेंगे। बता दें कि बहुत सारे थर्ड-पार्टी व्हाट्सऐप ऐप्स उपलब्ध हैं लेकिन इनसे आपका पर्सनल डेटा चोरी होने का जोखिम रहता है। इसके अलावा, इन ऐप्स का इस्तेमाल करने से आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट का पूरा कंट्रोल गंवा सकते हैं। मेटा ने कई सारे उन अकाउंट्स को ब्लॉक भी किया है जो व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स को यूज कर रहे थे।