WhatsApp Screen Sharing Feature: Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। व्हाट्सऐप में आया नया Screen Sharing Feature काफी काम का है और इसके साथ यह ऐप अब Zoom, Microsoft teams व Google Meet जैसे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को टक्कर दे पाएगा।

बता दें कि व्हाट्सऐप में आया नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर क्रॉस-प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करता है। यानी यूजर्स आसानी से कॉल के दौरान एक और एक से ज्यादा लोगों के साथ लाइव व्यू शेयर कर सकेंगे।

स्क्रीन शेयर करना हुआ बेहद आसान

व्हाट्सऐप ने प्रेस रिलीज में बताया, ‘ऑफिस के डॉक्युमेंट्स शेयर करने हों या परिवार के साथ फोटोज, छुट्टियों की प्लानिंग करनी हो या ऑनलाइन शॉपिंग या फिर अपने दादा-दादी, नाना-नानी को टेक सपोर्ट देना हो- स्क्रीन शेयरिंग फीचर के साथ आप कॉल पर ही अपनी स्क्रीन के लाइव व्यू को शेयर कर सकेंगे।’

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। वीडियो कॉल के दौरान आपको स्क्रीन पपर नीचे की तरफ नया Share बटन दिखेगा। इस बटन पर टैप करने के बाद यूजर्स से स्क्रीन शेयर एक्सेस करने की परमिशन ली जाएगी। इसके बाद सामने वाले यूजर को स्क्रीन दिखने लगेगी।

गौर करने वाली बात है कि नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर अलग-अलग फेज में रोलआउट किया जा रहा है। हो सकता है कि कुछ व्हाट्सऐप यूजर्स को यह फीचर मिल गया हो वहीं कुछ को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

नए व्हाट्सऐप फीचर के साथ वीडियो कॉल में लैंडस्केप मोड सपोर्ट भी आ गया है। यह फीचर डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म से स्क्रीन शेयर करते समय काफी काम का साबित हो सकता है ताकि यूजर्स को वाइड और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल सके।

WhatsApp का स्क्रीन-शेयरिंग फीचर ग्रुप कॉल के लिए भी काम करता है। प्रोफेशनल तौर पर व्हाट्सऐप अब पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है। जो यूजर्स अभी तक स्क्रीन शेयरिंग के लिए Google Meet और Zoom जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे थे, वे अब व्हाट्सऐप चला सकते हैं।

WhatsApp Voice Chat फीचर भी हुआ लॉन्च

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए हाल ही में मेटा ने नया Voice Chat फीचर भी लॉन्च किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स ग्रुप मेंबर्स के साथ कॉल की जगह वॉइस चैट पर डिस्कशन कर सकते हैं। खास बात है कि वॉइस चैट शुरू करने पर यूजर्स के पास रिंगटोन नोटिफिकेशन की जगह एक साइलेंट नोटिफिकेशन मिलेगा। खबरों के मुताबिक, व्हाट्सऐप का यह फीचर कम से कम 32 मेंबर वाले ग्रुप के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेबल रोल आउट के समय इस संख्या को कंपनी द्वारा कम किया जा सकता है। इस खबर के बारे में विस्तार से यहां पढ़ें- व्हाट्सऐप में नया Voice Chat फीचर बदल देगा बातचीत का अंदाज, जानें इस्तेमाल करने का तरीका