Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ‘Voice chats’ लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। नए व्हाट्सऐप फीचर के साथ किसी ग्रुप के सभी मेंबर ऑडियो चैट में बातचीत कर सकेंगे। ध्यान रहे कि अपकमिंग व्हाट्सऐप फीचर (Upcoming WhatsApp Feature) मौजूदा वॉइस कॉल और वॉइस नोट से अलग है।
WABetaInfo के मुताबिक, फिलहाल यह फीचर चुनिंदा व्हा्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा 2.23.16.19 पर नए आने वाले फीचर का फायदा लिया जा सकता है।
Group Voice Chat में रिंगटोन की जगह साइलेंट नोटिफिकेशन
बता दें कि वॉइस चैट फीचर व्हाट्सऐप पर मौजूदा ग्रुप कॉल की तरह ही है। लेकिन इसमें ग्रुप में शामिल सभी मेंबर को रिंगटोन की जगह एक साइलेंट नोटिफिकेशन मिलेगी। अभी बीटा वर्जन में अधिकतम पार्टिसिपेंट (सदस्यों) की संख्या 32 है। हालांकि, एक बार व्हाट्सऐप द्वारा ऑफिशियल स्टेबल रोलआउट होने के बाद सदस्यों की संख्या में बदलाव हो सकता है।
Twitter Spaces और Discord के वॉइस चैनल की तरह ही यूजर्स जब चाहें तब Voice Chat फीचर को जॉइन कर सकेंगे। व्हाट्सऐप के अनुसार, यूजर्स बातचीत को जब चाहें तब छोड़ भी सकेंगे। जब कोई व्हाट्सऐप मेंबर नई वॉइस चैट को शुरू करेगा तो चैट लिस्ट में ग्रुप आइकन एक वेवफॉर्म आइकन में बदल जाएगा और यहां पर Connect बटन दिखने लगेगा। इस कनेक्ट बटन पर क्लिक करने से यूजर्स एक अलग इंटरफेस पर रियल-टाइम डिस्कशन को जॉइन कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप ग्रुप के सभी मेंबर द्वारा Group Voice Chat से बाहर निकलने के बाद यह एक घंटे तक एक्टिव रहेगा। यानी ग्रुप मेंबर्स जब चाहें तब इसे फिर से शुरू कर सकेंगे। Group Calls फीचर की तुलना में वॉइस चैट में यूजर्स को मैनुअली दूसरे मेंबर को जोड़ने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सऐप के बाकी सभी फीचर्स की तरह वॉइस चैट फीचर भी एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड है लेकिन यह कॉल की तरह फुल स्क्रीन नोटिफिकेशन नहीं दिखाएगा।
32 से कम सदस्यों के लिए उपलब्ध नहीं होगा Group Voice Chat Feature?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉइस चैट शायद 32 से कम सदस्यों वाले ग्रुप के लिए उपलब्ध नहीं होगा। लेकिन व्हाट्सऐप न्यूनतम सदस्यों की लिमिट में कमी कर सकता है। इसके अलावा, यह फीचर अभी सिर्फ बीटा सदस्यों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, व्हाट्सऐप ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि स्टेबल चैनल पर भी आने वाले दिनों में यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप पर पिछले कुछ समय से लगातार नए फीचर्स रोल आउट किए जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने नए Short Video फीचर को जारी किया था। इस नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स वॉइस नोट की तरह ही 60 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो शूट करके भेज सकते हैं।