WhatsApp to get high-quality HD Videos: व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। WhatsApp Videos काफी पॉप्युलर हैं और हर दिन ऐप पर करोड़ों वीडियो देखे और भेजे जाते हैं। व्हाट्सऐप यूजर्स ऐप पर ना केवल टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं बल्कि फोटो, ऑडियो मैसेज और वीडियो भी भेजे जा सकते हैं। व्हाट्सऐप पर के आसान इंटरफेस और आसानी से वीडियो शेयर करने के चलते ही यहां देखे जाने वाले वीडियो काफी पॉप्युलर होते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग फीचर सपोर्ट भी है जिसके चलते यूजर्स आसानी से दोस्तों और परिवार के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। अब Meta के मालिकाना हक वाला यह ऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर HD वीडियो शेयर करने का विकल्प ला रहा है।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने बीटा यूजर्स के लिए HD फोटो शेयर करने का ऑप्शन दिया था। और अब WaBetaInfo की एक रिपोर्ट में पता चला है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप HD Videos शेयर करने पर काम कर रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप iOS बीटा ऐप वर्जन 23.13.0.76 अभी Testflight ऐप पर उपलब्ध है। और कुछ यूजर्स को अब एचडी क्वॉलिटी में व्हाट्सऐप वीडियो शेयर करने का ऑप्शन दिख रहा है।
WhatsApp New Feature Details
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि जब आप इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हैं तो हाई क्वॉलिटी वर्जन को चुनने का विकल्प दिख रहा है। हालांकि, इस ऑप्श के साथ वीडियो के फास्ट ट्रांसफर के लिए फाइल साइज़ कम करने के लिए थोड़ा कम्प्रेशन अभी भी उपलब्ध है। इसका मतलब है कि ओरिजिनल वीडियो क्वॉलिटी से अभी भी थोड़ा समझौता होगा।
हालांकि, हाई-क्वॉलिटी ऑप्शन से स्टैंडर्ड ऑप्शन की तुलना में ओवरऑल वीडियो क्वॉलिटी बेहतर रहती है। डिफॉल्ट तौर पर व्हाट्सऐप पर हमेशा वीडियो के लिए स्टैंडर्ड क्वॉलिटी ऑप्शन ऑन रहता है। इसलिए, अगर आप बेहतर क्वॉलिटी के साथ कोई वीडियो शेयर करना चाहते हैं तो आपको हर बार हाई-क्वॉलिटी ऑप्शन को मैनुअली सिलेक्ट करना होगा।
HD क्वॉलिटी में शेयर किए जा रहे वीडियो को चैट में हाई-क्वॉलिटी वीडियो के तौर पर मार्क किया जाएगा। इसके अलावा इसके साथ रिसीवर को इन्फॉर्म करने के लिए मैसेज बबल के साथ एक नया टैग भी ऑटोमैटिकली एड हो जाएगा। गौर करने वाली बात है कि एचडी क्वॉलिटी फीचर, स्टेटस अपडेट्स पर वीडियो शेयर करने के दौरान नहीं मिलेगा। यह फीचर फिलहाल सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन आने वाले दिनों इसे आम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।