दुनियां का पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के सुविधा के लिए कई फीचर की पेशकश करता है। इसी क्रम में मैसेजिंग ऐप एक और फीचर को रोल आउट कर रहा है। व्‍हाट्सऐप वर्तमान में अर्जेंटीना में कुछ उपयोगकर्ताओं के साथ 2GB तक के फाइल और फोटो को ट्रांसफर करने का परिक्षण कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

वहीं इसके साथ ही यूजर्स को एक और सुविधा मिल सकेगी। WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि 2GB तक के फाइल को या फिर किसी भी साइज के फाइल या फोटो को कितनी देर में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके साथ ही फाइल को भेजने पर भी यह समय की जानकारी देगा।

इस फीचर को आईओएस, एंड्रॉइड और डेस्कटॉप के लिए नवीनतम बीटा संस्करण में पेश किया जाएगा। अर्जेंटीना के बाद इसे भारत समय अन्‍य देशों में भी जाया जाएगा। ये फीचर उन लोगों के लिए ज्‍यादा फायदेमंद होगी, जो व्‍हाट्सऐप का अधिक उपयोग करते हैं और अधिक साइज वाले फाइल का आदान-प्रदान करते हैं।

वहीं कितने समय में डाउनलोड वाला यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.22.8.11, आईओएस पर वर्जन 22.8.0.74 और डेस्कटॉप पर वर्जन 2.2209.3 में देखा गया है। यह सुविधा भी कथित तौर पर अभी तक केवल कुछ लोगों के लिए ही शुरू की जा रही है। हालाकि अन्‍य यूजर्स के लिए भी इस सुविधा का जल्‍द ही लाभ मिल सकता है।

नीचे तस्‍वीर में देखें फीचर रोलआउट होने के बाद कैसे बताएगा कि कितनी देर में फाइल भेजा जा सकेगा।

Image Source: WABetaInfo

बता दें कि व्‍हाट्सऐप की ओर से 2GB फाइल शेयर करने को लेकर पहले ऐलान किया गया था। जिसके तहत अब इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और इसे जल्‍द ही अन्‍य लोगों के लिए पेश की जा सकेगी।