WhatsApp, Instagram, Facebook Down: दुनिया के सबसे पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WatsApp) यूजर्स को सर्विसेज इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक, देशभर में बहुत सारे यूजर्स व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम यूज नहीं कर पा रह। फिलहाल मेटा (Meta) की तरफ से इस बारे में आधिकारिक बयान आ गया है। व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ठप होने की शिकायतें यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर कर रहे हैं।

गौर करने वाली बात है कि कई सारे यूजर्स ने रात करीब 11.30 बजे के आसपास ही व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ना चलने की शिकायत की थी। इसके बाद मेटा ने कुछ समय बाद इस खामी के बारे में X(Twitter) पर पोस्ट किया।

जियो न्यू ईयर धमाका, 200 दिन की वैलिडिटी वाला ‘अद्भुत’ प्लान लॉन्च, 500GB डेटा, 2150 रुपये के फायदे

मेटा ने कहा कि हमें यह जानकारी है कि कुछ यूजर्स टेक्निकल खामी के चलते हमारे ऐप्स को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। हम चीजों को वापस ठीक करने के लिए जितनी जल्दी संभव हो सके, कोशिश कर रहे हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है।