WhatsApp का भारत में एक बड़ा यूजरबेस है और इस मैसेजिंग ऐप पर माता-पिता, रिश्तेदार और भाई-बहन और कई अनजान लोग भी हैं। कई बार हमारी प्रोफाइल पिक्चर को अनजान लोग डाउनलोड कर लेते हैं या फिर उन्हें दूसरों के साथ शेयर कर देते हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है। आइये जानते हैं व्हाट्सएप के 4 उपयोगी टिप्स।

WhatsApp हाल ही अपनी प्राइवेसी पॉलिसी 2021 को लेकर चर्चा में है, लेकिन इसके बावजूद भारत में व्हाट्सएप काफी लोकप्रिय है। जहां इसका सिंपल यूजर इंटरफेस उपयोगकर्ता को आकर्षित करता है, वहीं इसमें ढेरों फीचर्स भी दिए गए हैं, जो अनजान लोगों के सामने आपकी प्राइवेसी को बरकरार रखेंगे। आइये विस्तार से जानते हैं इनके बारे में। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप पर ऐसे छिपाएं अपनी पर्सनल चैट, जानें प्रोसेस)

WhatsApp चुनिंदा लोग ही देख पाएंगे प्रोफाइल पिक्चर

व्हाट्सएप पर अक्सर हम एक अच्छी प्रोफाइल पिक्चर लगाते हैं, जो अधिकतर लोगों को पसंद आए। लेकिन कई बार कुछ लड़कियों और लोगों में इस बात का डर होता है कि उनकी पिक्चर कोई और व्यक्ति डाउनलोड न कर लें या उसका गलत तरीके से इस्तेमाल न करें। इससे बचने के लिए व्हाट्सएप में खास विकल्प दिया गया है। (इसे भी पढ़ेंः ‘WhatsApp पर 3 रेड टिक’ वाले मैसेज की क्या है पूरी सच्चाई, क्या सरकार पढ़ रही है आपके मैसेज?)

Can you hide WhatsApp profile picture from certain contacts?

दरअसल, व्हाट्सएप पर अनजान लोगों से प्रोफाइल पिक्चर छिपाने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले तरीके के माध्यम से आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद अकाउंट में जाएं और वहां प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक कर दें। अब दूसरे नंबर पर प्रोफाइल फोटो लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद तीन विकल्प मिलेंगे, जिसमें से माय कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर दें। अब आपके फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट ही प्रोफाइल पिक्चर देख पाएंगे। दूसरा तरीका यह है कि अगर प्रोफाइल पिक्चर को कुछ चुनिंदा लोगों से छिपाना चाहते हैं, तो उनका कॉन्टेक्ट डिलीट कर दें, लेकिन डिलीट करने पहले वह नंबर किसी डायरी पर नोट करके रख लें।

हर कोई नहीं देख पाएगा स्टेट्स (How do I hide my status?)

प्रोफाइल पिक्चर की तरह ही अगर आप अपने स्टेटस को हाइड करना चाहते हैं तो प्रोफाइल पिक्चर के नीचे स्टेटस प्राइवेसी का विकल्प है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद वहां तीन विकल्प नजर आएंगे, जिन्हें आप अपनी जरूरत के मुताबिक चुन सकते हैं। अनजान लोगों से छिपाना चाहते हैं तो माय कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर दें। माय कॉन्टैक्ट में भी कुछ लोगों को छोड़ना चाहते हैं तो दूसरे नंबर के विकल्प को चुनें।

हर कोई ग्रुप में नहीं कर पाएगा शामिल

अक्सर कुछ लोग बिना मर्जी के ग्रुप किसी को भी ग्रुप में शामिल कर लेते हैं, जिसमें पहले से ढेरों लोग मौजूद होते हैं। लेकिन अगर आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में बदलाव कर देते हैं तो कुछ चुनिंदा लोग ही ग्रुप में शामिल कर पाएंगे। प्रोफाइल पिक्चर के नीचे ही ग्रुप्स का विकल्प है, जिस पर क्लिक करने के बाद तीन विकल्प मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी सहूलियत के मुताबिक, चुन सकते हैं।