WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप यूजर्स को पिछले कुछ हफ्तों से लगातार नए फीचर्स मिल रहे हैं। Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में हाल ही में HD Photo Sharing फीचर रोल आउट किया है। और अब खबर है कि WhatsApp यूजर्स एचडी क्वॉलिटी में वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। जी हां, व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए HD Video Sharing फीचर लाइव कर दिया है। यानी अब यूजर्स फोटो के साथ-साथ व्हाट्सऐप पर वीडियो भी हाई-क्वॉलिटी में शेयर कर पाएंगे। आपको बताते हैं नए व्हाट्सऐप एचडी वीडियो शेयरिंग फीचर के बारे में विस्तार से…
ऐसा लगता है कि नए HD Video Sharing फीचर को व्हाट्सऐप अलग-अलग फेज में रोल आउट कर रहा है। हमारे कई टीम मेंबर्स के पास अभी तक व्हाट्सऐप का नया एचडी वीडियो शेयर फीचर नहीं पहुंचा है। हो सकता है कि यह फीचर अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से कंपनी उपलब्ध करा रही हो। व्हाट्सऐप मैसेंजर के बीटा वर्जन 2.23.18.7 पर अभी यह फीचर उपलब्ध नहीं है।
गौर करने वाली बात है कि अभी तक व्हाट्सऐप पर एचडी रेजॉलूशन में वीडियो भेजने का कोई ऑप्शन नहीं था। व्हाट्सऐप पर दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो शेयर करने पर ऐप सभी वीडियो को कंप्रेस्ड करके उन्हें 480 पिक्सल रेजॉलूशन पर सेट कर देता है। हालांकि, इस क्वॉलिटी में वीडियो कम डेटा की खपत करके एक छोटी फाइल के तौर पर जाता है और अपलोड होने में कम टाइम लेता है लेकिन वीडियो की क्वॉलिटी बढ़िया नहीं रहती है।
लेकिन लेटेस्ट व्हाट्सऐप अपडेट के साथ यूजर्स अब हाई-क्वॉलिटी वीडियो भेज सकेंगे। यूजर्स को वीडियो भेजने से पहले रेजॉलूशन सेट करने का विकल्प मिलेगा।
व्हाट्सऐप पर हाई-क्वॉलिटी वीडियो भेजने का तरीका…
व्हाट्सऐप पर एचडी क्वॉलिटी में वीडियो भेजने का प्रोसेस भी हाई-रेजॉलूशन फोटो भेजने जैसा ही है।
– सबसे पहले जिस यूजर के साथ आप वीडियो शेयर करना चाहते हैं उस चैट में जाएं
– फिर जो वीडियो आप शेयर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें
– इसके बाद सबसे ऊपर वीडियो एडिटर के टूलबार में आपको HD बटन दिखेगा
– एचडी बटन पर टैप करने के बाद डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें दो अलग-अलग रेजॉलूशन ऑप्शन मिलेंगे
– यूजर्स स्टैंडर्ड और एचडी क्वॉलिटी में से कोई एक ऑप्शन चुन सकतेत हैं
– एचडी क्वॉलिटी में वीडियो भेजने के लिए HD Quality पर टैप करें
– इसके बाद Send बटन पर क्लिक करें
ध्यान देने वाली बात है कि अगर आपके पास कोई वीडियो है जिसे आपने 4K में रिकॉर्ड किया है, तो भी इसे व्हाट्सऐप पर 720पिक्सल तक रेजॉलूशन में ही भेजा जा सकता है। लेकिन निश्चित तौर पर अभी तक व्हाट्सऐप पर 480पिक्सल रेजॉलूशन की लिमिट से नई एचडी क्वॉलिटी लिमिट ज्यादा बेहतर है। बता दें कि किसी वीडियो फाइल को Document के तौर पर भेजकर आप वीडियो क्वॉलिटी को मेंटेन रख सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि इसी हफ्ते मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने व्हाट्सऐप में बिना नाम के ग्रुप बनाने वाला फीचर मलने का ऐलान किया था। अब WhatsApp Users जरूरत पड़ने पर बिना नाम के ही व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) क्रिएट कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर