WhatsApp Groups की बात करें तो व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बड़ा काम का फीचर है। इन ग्रुप में एक साथ कई यूजर्स के साथ मैसेज से लेकर फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स तक शेयर किए जा सकते हैं। हालांकि, कई बार व्हाट्सऐप ग्रुप में आने वाले मैसेज समस्या का कारण बन जाते हैं। कई बार एक साधारण सी गलत जानकारी WhatsApp Forward Messages के तौर पर आगे बढ़ती रहती है और इसका परिणाम काफी खराब रहता है। अब खबर है कि व्हाट्सऐप के इन्हीं फॉरवर्ड मैसेज के निपटने के लिए Facebook की यह इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस नया फीचर ला सकती है।

अनचाहे और फेक मैसेज कम से कम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए अब व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन को नई पावर देने की तैयारी की जा रही है। व्हाट्सऐप के इस आने वाले फीचर को व्हाट्सऐप बीटा वर्जन v2.22.17.12 में देखा गया है। व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने इस फीचर को देखा है। अभी यह फीचर काफी कम बीटा टेस्टर को रोलआउट किया जा रहा है। और जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन पर भी जारी किए जाने की उम्मीद है। यह Admin-deleted messages के साथ लिखा दिखेगा कि एडमिन ने मैसेज को डिलीट कर दिया है।

WhatsApp Group Admins to get new feature

नए व्हाट्सऐप फीचर के जरिए ग्रुप में एडमिन आने वाले कोई भी मैसेज को सभी यूजर्स के लिए डिलीट कर पाएंगे। फिलहाल एडमिन सिर्फ अपने लिए ही मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। अभी एडमिन और ग्रुप मेंबर किसी भी मैसेज को तभी डिलीट कर पाते हैं, जबकि वह मैसेज खुद उन्होंने भेजा हो। इस वजह से कई बार ग्रुप में आने वाला कोई आपत्तिजनक मैसेज सभी के लिए विजिबल रहता है।

बता दें कि व्हाट्सऐप राजनीति से लेकर कोविड-19 तक जैसे मुद्दों पर लगातार फेक न्यूज़ बढ़ रही है। व्हाट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज के जरिए ये गलत जानकारी काफी बड़ी संख्या में यूजर्स तक पहुंचती है। अब नए फीचर के आने के बाद कोई भी गलत जानकारी, चाहें वह टेक्स्ट हो या फोटो-वीडियो, उन्हें एडमिन आगे बढ़ने से रोकने के लिए डिलीट कर सकेंगे। हालांकि, इस फीचर से उन ग्रुप में मदद नहीं मिलेगी, जिनमें ग्रुप एडमिन ही गलत जानकारी को प्रमोट करते हैं। लेकिन निश्चित तौर पर भ्रामक जानकारी को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सऐप का यह फीचर अच्छी शुरुआत है।