Whatsapp New Feature in 2024: व्हाट्सऐप यूज करने वाले ऐंड्रॉयड यूजर्स को साल 2024 में बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक, Meta के मालिकाना हक वाले WhatsApp ने ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अनलिमिटेड चैट बैकअप को बंद करने का फैसला कर लिया है। अभी तक करीब 5 सालों से ऐंड्रॉयड यूजर्स फ्री अनलिमिटेड व्हाट्सऐप चैट बैकअप (Free unlimited whatsApp Chat backup) का फायदा उठा रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछरे साल यानी 2023 के आखिर में बीटा यूजर्स के साथ इसकी शुरुआत कर दी गई थी। और अब 2024 में हर ऐंड्रॉयड यूजर्स को फ्री व्हाट्सऐप चैट बैकअप की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा। 2024 के पहले छह महीने के अंदर दुनियाभर के यूजर्स के लिए यह फीचर बंद हो सकता है।

WhatsApp-Google के बीच समझौता खत्म

बता दें कि 2018 में मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और गूगल (Google) के बीच एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप के लिए फ्री अनलिमिटेड बैकअप का फायदा मिलता था।

अब इस अनलिमिटेड बैकअप की सुविधा खत्म होने का मतलब है कि व्हाट्सऐप चैट बैकअप आपकी Google Drive की स्टोरेज की खपत करेगा। और गूगल की तरफ से मिलने वाली 15 जीबी की स्टोरेज लिमिट खत्म होने के बाद या तो सब्सक्रिप्शन लेना होगा। या फिर अपनी गूगल फाइल्स में मौजूद तस्वीरों, ऑडियो, वीडियो को डिलीट करना होगा। बता दें कि नया नियम सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लागू होगा।

गौर करने वाली बात है कि आपके व्हाट्सऐप और गूगल पर अचानक से चैट बैकअप बंद हो सकता है। व्हाट्सऐप का कहना है कि Google Drive पर फ्री चैट बैकअप की सुविधा बंद करने के बाद यूजर्स को 30 दिन पहले जानकारी दी जाएगी ताकि जरूरत के अनुसार बदलाव किए जा सकें।