Whatsapp फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रहा है। पिछले साल कंपनी ने फॉरवर्ड मैसेज का लेबल लगाना शुरू किया था। अब WAबीटा इंफो के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा वर्जन में 2 नए फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है। इसमें एक है Forwarding Info और दूसरा है Frequently Forwarded। सबसे पहले फॉर्वर्डिंग इंफो की बात करते हैं।
यह टूल मैसेज के लिए इंफो सेक्शन में उपलब्ध है। यहां, यूजर्स देख सकते हैं कि उनके मैसेज किसी ग्रुप या पर्सनल को डिलीवर हुए हैं और पढ़े गए हैं। नए अपडेट के बाद आपको इस बात का भी पता चल जाएगा कि इस मैसेज को कितनी बार फॉर्वर्ड किया गया है। वॉट्सऐप यूजर्स को रीड रिसिप्ट हाइड करने का विकल्प देता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह फॉर्वर्ड मैसेज पर भी लागू होगा। अभी वॉट्सएप हर फॉर्वर्ड मैसेज के लिए एक लेबल लगाता है। आप इसे मैसेज के ठीक ऊपर देख सकते हैं। जिन संदेशों को चार बार से अधिक फॉर्वर्ड किया गया है, उनके लिए वॉट्सऐप टॉप पर फॉर्वर्ड का लेबल लगाता है।
हालांकि इन फीचर्स का वॉट्सऐप बीटा पर परीक्षण किया जा रहा है, लेकिन यह अभी तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को अगले अपडेट में ये फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि ये फीचर्स वॉट्सऐप के सभी यूजर्स के लिए जारी होंगी या नहीं।
वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स फर्जी खबरों से लड़ने के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा हो सकते हैं, यह एक समस्या है जिससे कंपनी एक साल से ज्यादा समय से जूझ रही है। वॉट्सऐप से ऐप पर रिवर्स इमेज सर्च को पेश करने की भी उम्मीद है। इससे यूजर्स वेब पर चित्र देख सकेंगे और देख सकेंगे कि यह असली है या फर्जी है।