WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। करोड़ों लोग व्हाट्सऐप के जरिए अपने परिवार और दोस्तों से मैसेज, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल से कनेक्ट रहते हैं। Meta के मालिकाना हक वाल व्हाट्सऐप में लगातार कंपनी नए फीचर्स जारी करती रहती है। हाल ही में व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) के लिए ग्रुप चैट में बेकार के मैसेज रिपोर्ट करने और अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट करने जैसे फीचर्स जारी किए गए थे। अब व्हाट्सऐप ने एक नए बहु-प्रतीक्षित फीचर जारी किया है जिसके जरिए यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
इसी साल यानी 2023 में ही खबर आई थी कि डिवेलपर्स एक ऐसे व्हाट्सऐप फीचर पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक उसे एडिट किया जा सकेगा। अब व्हाट्सऐप ने यह एडिट बटन (Edit Button) बीटा वर्जन में रोल आउट कर दिया है। WABetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।
बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है अभी Edit Button
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा के 2.23.10.13 वर्जन पर कुछ यूजर्स व्हाट्सऐप एडिट बटन फीचर को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि यूजर्स ग्रुप और इंडिविजुअल चैट, दोनों में मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
एक स्क्रीनशॉट से यह पता लगता है कि किसी मैसेज को सिलेक्ट करने के बाद, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखने वाले तीन डॉट मेन्यू में एडिट बटन दिया गया है। हालांकि, इस बात की कोई लिमिट नहीं है कि कितनी बार भेजे गए मैसेज को एडिट किया जा सकता है। हालांकि, व्हाट्सऐप ने मैसेज को एडिट करने के लिए 15 मिनट का वक्त दिया है और 15 मिनट के बाद यूजर्स मैसेज को एडिट नहीं कर सकेंगे।
iMessage की तरह ही, व्हाट्सऐप यूजर्स यह देख पाएंगे कि मैसेज को एडिट किया गया है या नहीं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि व्हाट्सऐप ने मैसेज एडिट करने के लिए 15 मिनट का वक्त क्यों दिया है तो बता दें कि व्हाट्सऐप ने एडिट फीचर को एक टूल के तौर पर डिजाइन किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी टाइपिंग मिस्टेक ठीक कर सकते हैं।
फिलहा, एडिट फीचर व्हाट्सऐप के चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और यह सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए सपोर्टेड है। लेकिन हो सकता है कि व्हाट्सऐप आने वाले समय में इसमें कुछ बदलाव करे। हालांकि, व्हाट्सऐप ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह फीचर आम यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा।