Whatsapp Channels Update: Meta चीफ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने WhatsApp Channels फीचर का ऐलान किया है। यह फीचर भारत सहित 150 से ज्यादा देशों में रोल आउट किया गया है। पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप में मिला नया Channels फीचर एक वन-वे ब्रॉडकास्टिंग टूल है। इस नए टूल के साथ यूजर्स एक साथ ज्यादा यूजर्स को मैसेज भेज सकते हैं। जुकरबर्ग ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर ही इस फीचर के लॉन्च की जानकारी दी।

व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर के साथ यूजर्स उन लोगों और ऑर्गनाइजेशन से जुड़ी अपडेट ऐप में ही जान सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करना चाहते हैं। WhatsApp Channels के लिए ऐप में एक नया टैब दिखेगा। जो आपकी फैमिली, दोस्तों और Communites टैब से अलग रहेगा।

सबसे प्राइवेट ब्रॉडकास्ट सर्विस है WhatsApp Channel

WhatsApp के मुताबिक, नए Channels फीचर को आने वाले कुछ हफ्तों में ग्लोबली रोल आउट कर दिया जाएगा। यूजर्स अपने देश या अपने नाम व कैटिगिरी के हिसाब से चैनल्स को ऑटोमैटिकली फिल्टर करके फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप फॉलोअर्स के नंबर, मोस्ट एक्टिव और नए चैनल्स को भी व्यू कर सकते हैं।

भारत के कुछ बड़े सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स टीम, आर्टिस्ट, मोटिवेशनल लीडर और ऑर्गनाइजेशन पहले से व्हाट्सऐप चैनल पर मौजूद हैं और उन्हें फॉलो किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अभी आप Indian Cricket Team, कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, नेहा कक्कड़, विजय देवरकोंडा आदि को फॉलो कर सकते हैं। Mark Zuckerberg को भी व्हाट्सऐप चैनल पर फॉलो किया जा सकता है। जहां वह फेसबुक और व्हाट्सऐप प्रोडक्ट से जुड़ी अपडेट शेयर करेंगे।

व्हाट्सऐप के मुताबिक, WhatsApp Channels को सबसे प्राइवेट ब्रॉडकास्ट सर्विस के तौर पर डिजाइन किया गया है। चैनल के फॉलोअर के तौर पर किसी यूजर का फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो, एडमिन या दूसरे फॉलोअर्स को नहीं दिखेगा। किसी चैनल को फॉलो करने से आपका फोन नंबर एडमिन को नहीं दिखेगा। आप किसको फॉलो करना चाहते हैं और किसको नहीं, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करेगा। इसके साथ ही चैनल हिस्ट्री भी 30 दिन तक सेव रहेगी।

व्हाट्सऐप यूजर्स इमोजी के साथ अपडेट पर रिएक्शन भी दे सकते हैं और किसी अपडेट पर आने वाले टोटल रिएक्शन को काउंट भी कर सकते हैं। किसी यूजर ने क्या रिएक्शन दिया है, यह दूसरे फॉलोअर्स को नहीं दिखेगा। व्हाट्सऐप चैनल्स के अपडेट को किसी ग्रुप या चैट में भी लिंक बैक के साथ फॉरवर्ड कर सकते हैं। अगर किसी चैनल को फॉलो करना बंद करना है तो कभी भी आसानी से म्यूट व अनसब्सक्राइब किया जा सकता है।

आप चाहें तो अपने मौजूदा या नए व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ नया चैनल क्रिएट कर सकते हैं। 30 दिन तक आप अपने चैनल पर अपडेट को एडिट भी कर पाएंगे। बता दें कि 30 दिन के बाद व्हाट्सऐप के सर्वर से ये अपडेट्स अपने आप डिलीट हो जाएंगी।

व्हाट्सऐप चैनल को कैसे करें इस्तेमाल (How to use WhatsApp Channels)

  1. सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें
  2. इसके बाद व्हाट्सऐप खोलें और फिर स्क्रीन पर सबसे नीचे दिख रहे Updates टैब पर टैप करें। यहां आपको चैनल्स की लिस्ट दिखेंगे, आप अपनी पसंद के मुताबिक चैनल फॉलो कर सकते हैं।
  3. किसी चैनल को फॉलो करने के लिए, चैनल के नाम के पास दिख रहे ‘+’ बटन पर टैप करें। प्रोफाइल और डिटेल देखने के लिए चैनल के नाम पर टैप भी कर सकते हैं।
  4. चैनल अपडेट पर रिएक्शन देने के लिए मैसेज को प्रेस व होल्ड करें