व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सिक्यॉरिटी फीचर Safety Overview लॉन्च किया है। इस फीचर के साथ कंपनी का इरादा यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल ऑफर करने का है। जब यूजर्स को अनजान ग्रुप चैट में जोड़ दिया जाता है, खासतौर पर उन लोगों के द्वारा जो उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं हैं। इसके अलावा, अपने यूजर्स की सिक्यॉरिटी को प्राथमिकता देते हुए कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से लाखों WhatsApp Accounts को डिलीट कर दिया है।

6.8 मिलियन व्हाट्सऐप अकाउंट हुए डिलीट

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की मालिकाना कंपनी मेटा का कहना है कि व्हाट्सऐप ने इस साल की पहली छमाही में दुनिया भर के लोगों को निशाना बनाने वाले स्कैमर्स से जुड़े 6.8 मिलियन खातों को हटा दिया है। मेटा के मालिकाना हक वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब स्कैम और फिशिंग की प्रयासों से बचने के गाइडेंस के साथ ग्रुप चैट्स के बारे में जरूरी डिटेल्स दिखाएगा।

PF निकालना है? UMANG ऐप से मिनटों में एक्टिवेट करें UAN, जानिए पूरा आसान प्रोसेस

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हम आपराधिक स्कैम सेंटर्स की कोशिशों को विफल करने के लिए भी काम करते हैं, जो अक्सर जबरन श्रम (forced labor) द्वारा ऑपरेट होते हैं और मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में संगठित अपराध (organized crime) द्वारा संचालित होते हैं। इस साल के पहले छह महीनों में, लोगों को स्कैम से बचाने के लिए हमारे चल रहे प्रो-एक्टिव काम के हिस्से के रूप में, व्हाट्सऐप और मेटा की सिक्यॉरिटी टीमों ने स्कैम सेंटर्स से जुड़े 6.8 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स का पता लगाया और उन्हें बैन कर दिया। लेटेस्ट प्रवर्तन प्रयासों (enforcement efforts) में हमारे इन्वेस्टिगेटिव इनसाइट्स के आधार पर, स्कैम सेंटर्स के संचालन में सक्षम होने से पहले हमने एक्टिव खातों का पता लगाया और उन्हें हटा दिया। ‘

‘AI से खतरे में डॉक्टरों की नौकरी, लेकिन नर्सों को नहीं छू पाएगी टेक्नोलॉजी…’ Google DeepMind के CEO का बयान

यूजर प्राइवेसी है व्हाट्सऐप की प्राथमिकता

ऑनलाइन स्कैम के एडवांस होने के साथ ही व्हाट्सऐप के ये नए इन-ऐप सिक्यॉरिटी फीचर्स फ्रॉड एक्टिविटी को कम करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हाल ही में घोटाले से जुड़े लाखों अकाउंट्स को हटाया जाना दिखाता है कि यह समस्या कितनी बड़ी है।

जबकि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और यूजर प्राइवेसी व्हाट्सऐप का फोकस है, प्लेटफ़ॉर्म इस बात पर जोर दे रहा है कि दुनियाभर में इसकी यूजर कम्युनिटी को दुरुपयोग और हेरफेर से बचाने के लिए अतिरिक्त सेफ्टी टूल्स जरूरी हैं।

व्हाट्सऐप के मुताबिक, जब आपको किसी ऐसे ग्रुप में जोड़ा जाता है जिसमें कोई मयूचुअल कॉन्टैक्ट नहीं है तो ऐप में अतिरिक्त जानकारी – जैसे ग्रुप बनाने वाले की पहचान या एडमिन और ग्रुप में पहले से मौजूद मेंबर्स की कुल संख्या के बारे में जानकारी ऑफर करेगा।

वन-टू-वन बातचीत के लिए नया फीचर

मेटा के मालिकाना हक वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वन-टू-वन कन्वर्सेशन के लिए एक नए फीचर को टेस्ट कर रही है जो यूजर्स को उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के बाहर किसी के साथ चैट शुरू करने पर अलर्ट करती है। यह टूल अज्ञात यूजर्स के बारे में अतिरिक्त जानकारी पेश करेगा, जिससे लोग ज्यादा आत्मविश्वास से यह फैसला ले सकेंगे कि बातचीत में शामिल होना है या नहीं।