ViVO V20 स्मार्टफोन को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। साथ ही यह फोन 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। कंपनी ने इसमें डुअल टोन डिजाइन दिया है, जो इसे आकर्षक लुक देता है।

वीवो का यह स्मार्टफोन कैशीफाई नामक वेबसाइट पर लिस्टेड है, जो सेकेंड और रिफर्बिश्ड फोन में डील करती है। फ्लिपकार्ट पर वीवो वी 20 (8जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज) 24,990 रुपये में लिस्टेड है। जबकि कैशिफाई वेबसाइट से इसे सिर्फ 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।  इस डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं। (इसे भी पढ़ेंः 12 जीबी रैम वाला सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा, जानें क्यों मिल रहा है 38 हजार रुपये सस्ता, जानें क्या है डील)

वीवो वी 20 के स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1800 पिक्सल है। यह फोन एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G को सपोर्ट करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 पर काम करता है। (इसे भी पढ़ेंः 10,999 रुपये में मिल रहा है रियलमी का In-Display Fingerprint वाला फोन, जानें डील)

वीवो वी 20 का कैमरा सेटअप

वीवो वी20 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस है। साथ ही यह फोन 44 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। (इसे भी पढ़ेंः इनकम टैक्स का नया पोर्टल आज से शुरू, जानें 5 खास बातें)

वीवो वी 20 पर क्या है डील

वीवो का यह स्मार्टफोन कैशीफाई नामक वेबसाइट पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 18,999 रुपये बताई गई है, जिसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन को REFURBISHED SUPERB बताया है। इसकी जानकारी कंपनी ने डिस्क्रिप्शन में दी है। वेबसाइट के मुताबिक, रिफर्बिश्ड सुपर्ब काफी कम इस्तेमाल किया गया फोन है और इसमें अधिकतम दो स्क्रैच हो सकते हैं। यह फोन कंपेटेबल चार्जर और केबल के साथ आता है। डील में आगे बढ़ने से पहले सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें।

सलाहः कैशीफाई ओएलएक्स से अलग वेबसाइट है और इस पर रिफर्बिश्ड फोन मिलते हैं। किसी भी फोन को खरीदने से पहले उसकी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। कंपनी हर फोन के साथ सभी असेसरीज नहीं देती है।