Vodafone Recharge Plans: वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 99 रुपये और 555 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। 99 रुपये वाले Vodafone Plan के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। इसके अलावा वोडाफोन यूज़र्स को वोडाफोन प्ले और ज़ी5 (Zee5) का एक्सेस मिलता है। वैधता की बात करें तो इस Vodafone Prepaid Plan की वैलिडिटी 18 दिनों की है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन का यह प्लान कोलकाता, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिमी और पूर्वी यूपी और पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए उपलब्ध है।

555 Vodafone Recharge Plan: वोडाफोन के इस प्लान के साथ हर दिन 1.5GB डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 71 दिनों की है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी बेनिफिट मिलता है। इस प्लान के साथ भी वोडाफोन प्ले और Zee5 का एक्सेस मिलता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह नया प्लान केवल मुंबई सर्किल के लिए है।

हाल ही में Vodafone ने 269 रुपये, 199 रुपये, 129 रुपये और 24 रुपये वाले 4 नए प्रीपेड प्लान को उतारा था। याद करा दें कि 269 रुपये वाले प्लान के साथ 4GB डेटा, 600 एसएमएस दिए जाते हैं और इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। वहीं, 199 रुपये वाले प्लान के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं, बता दें कि Vodafone Plan की वैलिडिटी 21 दिनों की है।

129 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है। अब बात 24 रुपये वाले Vodafone Recharge Plan के बारे में। इस वोडाफोन प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है, इस प्लान के साथ 100 मिनट्स ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट्स दिए जाते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्री कॉलिंग रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक एक्टिव रहेगी।