Vodafone Prepaid Recharge: वोडाफोन ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स को Coronavirus Lockdown में ज्यादा डेटा मुहैया कराने के लिए अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स को अपग्रेड किया था। अपडेट के बाद अब वोडाफोन के ये रीचार्ज प्लान्स पहले की तुलना में और भी फायदेमंद हो गए हैं, जी हां अब कंपनी पुरानी कीमत में इन प्लान्स के साथ दोगुना डेटा उपलब्ध करा रही है।
आप भी वोडाफोन यूजर हैं तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है, अब आपको पुरानी कीमत में ही कंपनी दोगुना डेटा मुहैया करा रही है, लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए है।
Vodafone Recharge Plans: जानें वोडाफोन प्लान्स के बारे में
Vodafone 299 Plan Details
299 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को हर दिन 4GB डेटा दिया जा रहा है। इसका मतलब यह प्लान कुल 112GB डेटा के साथ आ रहा है। याद करा दें कि पहले इस प्लान में यूजर को हर रोज केवल 2 जीबी डेटा ही मिलता था। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Vodafone 399 Plan
56 दिनों की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में हर दिन आपको 3GB डेटा मिलेगा, इसका मतलब यह प्लान कुल 168GB डेटा के साथ आता है। पहले इसी प्लान में यूजर को केवल 1.5 जीबी डेटा दिया जाता था। प्रतिदिन 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Vodafone 449 Plan Details
449 रुपये वाले प्लान की वैधता 56 दिनों की है, इस प्लान के साथ हर दिन 4GB डेटा मिलेगा मिलेगा, पहला यह प्लान केवल प्रतिदिन 2 जीबी डेटा देता है। इसका मतलब यह प्लान कुल 224GB डेटा के साथ आ रहा है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं।

Vodafone 599 Plan
84 दिनों की वैधता वाले इस वोडाफोन प्लान में अब प्रतिदिन 3GB डेटा मिल रहा है, इस प्लान में पहले यूजर को सिर्फ हर रोज 1.5 जीबी डेटा ही दिया जाता था। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर दिन100 एसएमएस भी मिलते हैं।

Vodafone 699 Plan Details
699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, इस प्लान के साथ भी अब प्रतिदिन 4GB डेटा मिलेगा। इसका मतलब यह प्लान कुल 336GB डेटा के साथ आ रहा है। याद दिला दें कि यह प्लान पहले प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ आता था। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं।

Vodafone Double Data offer: इन सर्किल्स के लिए है ऑफर
डबल डेटा ऑफर अभी केवल 9 सर्किल के लिए है, इसमें दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, असम, ओडिशा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सर्किल शामिल है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ऊपर बताए गए तीनों ही प्लान्स के साथ यूजर को वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे मिलेगी आपको आधिकारिक जानकारी
Redmi Note 9 Pro: 48MP कैमरा वाले इस दमदार फोन की सेल आज, ऐसे पाएं 1000 रुपये का डिस्काउंट