Vodafone to cut Jobs: टेक इंडस्ट्री में पिछले कुछ महीनों से लगातार नौकरियों में कटौती से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। ब्रिटिश मोबाइल फोन दिग्गज वोडाफोन (Vodafone) ने भी अब नौकरियों में छंटनी का ऐलान किया है। वोडाफोन की नई चीफ एग्जिक्युटिव Margherita Della Valle ने बताया कि ऑर्गनाइज़ेशन को ‘सरल’ करने के प्रोसेस में कंपनी से 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। कंपनी में यह छंटनी अगले तीन साल में की जाएगी।
Della Valle ने वोडाफोन के ऐनुअल रेवेन्यू के फ्लैट रहने की जानकारी देने के साथ कहा, ‘हमारी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है।’ वोडाफोन में पिछले साल तक 104,000 कर्मचारी थे और अब अगले तीन साल में वोडाफोन अपनी 10 प्रतिशत ग्लोबल वर्कफोर्स (करीब 11,000) कर्मचारियों की छंटनी करेगी। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘अपनी सर्विसेज बरकरार रखने के लिए, वोडाफोन का बदलना जरूरी है।’
कंपनी को Simplify करने के लिए नौकरियों में कटौती
Della Valle ने आगे अपने बयान में कहा कि हम ऑर्गनाइज़ेशन को और आसान व छोटा करेंगे और हमारे प्रतिद्वन्दिता में वापस आने के लिए पेंचीदगियों को खत्म करेंगे। बता दें कि डेला को मई 2023 की शुरुआत में वोडाफोन में स्थाई तौर पर CEO नियुक्त किया गया था।
जैसा कि हमने बताया कि वोडाफनो से पहले भी इस साल कई टेक कंपनियों ने हजारों लोगों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है। इसमें Facebook के मालिकाना हक वाली Meta भी शामिल है। लगातार बढ़ती महंगाई और इकॉनोमी में कमजोरी के चलते कंपनियां अपने खर्चो में कटौती कर अपने रेवेन्यू को मेंटेन करने की कोशिश कर रही हैं।
इससे पहले दिसंबर 2022 में वोडाफोन के सीईओ रहे निक रीड ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने चार साल तक वोडाफोन में अपना योगदान दिया और कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट के बाद अलविदा कह दिया। निक के वोडाफोन छोड़ने के समय कंपनी अपने ब्रिटेन में अपने प्रतिद्वन्दी Three UK के साथ मर्ज करने के लिए बातचीत कर रही थी। Three UK का मालिकाना हक हॉन्ग कॉन्ग की कंपनी CK Hutchison के पास है।
मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि 15 बिलियन यूरो (करीब 1,53,774 करोड़ रुपये) वाली यह डील पूरी होने के करीब है।
फ्लैट रहा वोडाफोन का रेवेन्यू
बता दें कि वोडाफोन ने मंगलवार (16 मई 2023) को बताया कि मार्च 2023 में खत्म फाइनैंशियल ईयर में ग्रुप का रेवेन्यू 45.7 बिलियन (करीब 4,09,430 करोड़ रुपये) रहा। जो पिछले साल (2021/22) की तुलना में फ्लैट है। कंपनी ने बताया कि नेट प्रॉफिट 2.2 बिलियन यूरो (करीब 19,709 करोड़ रुपये) से बढ़कर 11.8 बिलियन यूरो (करीब 1,05,717 करोड़ रुपये) रहा।
कंपनी ने नौकरियों में कटौती के मुद्दे पर कहा, ‘हम अगले तीन साल के दौरान 11,000 कर्मचारियों की कंपनी से छंटनी करेंगे, इनमें हेडक्वार्टर और स्थानीय मार्केट दोनों स्तर पर लोग शामिल हैं।’
बता दें कि यूरोप और अफ्रीका में वोडाफोन के 300 मिलियन से ज्यादा मोबाइल ग्राहक हैं। कंपनी का इरादा ब्रिटेन में 5G रोलआउट तेज करने का है।