Vodafone Idea weekend rollover offer: वोडाफोन आइडिया (Vi weekend data rollover) ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए वीकेंड डेटा रोलओवर सिस्टम पेश कर दिया है। इस सिस्टम की मदद से अब यूज़र्स अपने प्रतिदिन बचे हुए डेटा को एक साथ वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकेंगे।इससे पहले Vodafone Idea यूज़र्स को जो डेली डेटा बच जाता था वह बेकार चला जाता था लेकिन अब इस स्कीम के साथ यूज़र्स बचे हुए डेटा का इस्तेमाल वीकेंड पर कर सकते हैं।
Vi Plans: कौन उठा सकता है फायदा?
यह स्कीम 249 रुपये या उससे ऊपर के रीचार्ज के साथ ही उपलब्ध है। बता दें की वीआई से जुड़े नए यूजर भी अनलिमिटेड डेली कोटा वाले रीचार्ज के साथ इसका लाभ उठा सकेंगे।
Vodafone Idea weekend rollover offer आज यानी 19 अक्टूबर से वीआई यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। हर प्लान प्रतिदिन डेटा लिमिट के साथ आता है जो कई बार पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता और फिर इस वज़ह से बचा हुआ डेटा व्यर्थ चला जाता। लेकिन वीकेंड रोलओवर सिस्टम स्कीम के साथ यूजर पूरे सप्ताह बचे हुए डेटा का उपयोग वीकेंड में कर सकेंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की वोडाफोन आइडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर 249 रुपये से ऊपर के प्लान्स इस स्कीम के साथ लिस्ट कर दिए गए हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Vi 405 Plan के साथ ऑफर उपलब्ध नहीं है। बता दें की इस प्लान में एक साल का Zee5 Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Reliance Jio के इस प्लान के लिए अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, जानें कीमत और बेनिफिट्स
Vodafone Idea weekend rollover offer: वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ डबल डेटा भी
249 रुपये से 2,595 रुपये तक मिलने वाले इन प्लान्स में से कुछ प्लान्स डेटा रोल ओवर ऑफर और डबल डेटा दोनों ही बेनेफिट्स के साथ मिलेंगे। Vi 249 Plan, Vi 399 Plan और Vi 599 Plan के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा और वीआई ऐप से रीचार्ज पर एक्स्ट्रा 5 जीबी डेटा भी मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Flipkart Sale: Realme 6 समेत इन मोबाइल्स फोन्स पर है बेस्ट डील्स, होगी 22% तक की बचत
इसके अलावा Vi 595 Plan, Vi 795 Plan और Vi 2,595 Plan में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ यूज़र्स को एक साल का ज़ी5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि डेटा वीकेंड के बाद भी बच जाए तो ऐसी स्थिति में क्या होगा।
