Vodafone Idea Launches Valentine’s Day Offer: वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नए प्रीपेड प्लान और ऑफर का ऐलान किया है। Valentine’s Day के मौके पर Vi ग्राहक अपने प्रियजनों का रिचार्ज करने पर 5GB तक मुफ्त डेटा गिफ्ट कर सकते हैं। इस डेटा के लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही Vodafone Idea ने Vi Love Tunes Contest का भी ऐलान किया है जिसके तहत चुनिंदा भाग्यशाली ग्राहकों को 5,000 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा।

Vi Valentine’s Day offers

Vi यूजर्स अगर 299 रुपये और इससे ज्यादा के चुनिंदा प्लान को रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 5GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस डेटा को इस्तेमाल करने की वैलिडिटी 28 दिन है। 199 रुपये और 299 रुपये तक के चुनिंदा रिचार्ज पर Vi यूजर्स को 2GB अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।

बता दें कि यह एक्सक्लूसिव ऑफर Vi ग्राहकों के लिए सिर्फ 14 फरवरी 2023 तक रिचार्ज कराने पर ही उपलब्ध है।

5000 रुपये के कूपन जीतने के लिए यूजर्स से Vi ऐप पर Hungama Music में Valentine Playlist से किसी गाने के बोल दिखाकर सही गाना बताने को कहा जाएगा। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों को #ViLoveTunes के साथ कमेन्ट में अपना जवाब देना होगा। हर दिन सही जवाब देने वाले एक लकी विनिर को 5000 रुपये की कीमत के गिफ्ट वाउचरमिलेंगे।

इस कॉन्टेस्ट को Vi के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर लाइव कर दिया गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए Vi Users को वोडाफोन आइडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके अलावा सभी Vi Users को 6 महीने तक बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए HD क्वॉलिटी में एड-फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड डाउनलोड जैसे बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं।