Vodafone Idea Recharge Plans, Airtel Recharge Plans: आप अगर वोडाफोन आइडिया या फिर एयरटेल यूजर हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको Vi और एयरटेल के पास मौजूद कुछ ऐसे रीचार्ज प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे जो एक साल के लिए Zee 5 Premium का फ्री एक्सेस ऑफर करते हैं।

Vodafone Idea Prepaid Plans: Vi 405 Plan

405 रुपये वाले इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, 90 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ 1 साल के ज़ी5 प्रीमियम (Zee 5 Premium) का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Vi 595 Plan: 595 रुपये वाले इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। प्रतिदिन 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इस प्लान के साथ 1 साल का ज़ी5 प्रीमियम बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लिए दिया जा रहा है। बता दें कि यह Vi Plan वीकेंड रोलओवर की सुविधा के साथ आता है यानी सोमवार-शुक्रवार तक के बीच आपका बचा हुआ डेटा आप वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

Vodafone Idea Recharge Plans: Vi 795 Plan

800 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान में भी यूजर को हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और यह प्लान भी एक साल के मुफ्त ज़ी5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Vi 2595 Plan: आप भी यदि बार-बार रीचार्ज के झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो 2595 रुपये वाले यह प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान भी आपको 1 साल के लिए फ्री ज़ी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन देगा।

ये भी पढ़ें- Realme Days Sale: सेल में इन Smart Tv मॉडल्स पर है 3000 रुपये तक की छूट

Airtel Recharge Plan: Airtel 289 Plan

300 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले इस प्लान में हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp नहीं करेगा अगले साल से इन Android और iPhone मॉडल्स में काम, कहीं आपका फोन भी तो नहीं है शामिल!

इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ZEE 5 Premium के अलावा Airtel Xstream Premium, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag की खरीदी पर 100 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है।