Vodafone Idea Revised 129, 298 Rupees Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने देश में अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। Vi ने अब 129 रुपये और 298 रुपये वाले दो मौजूदा प्लान को अपडेट कर दिया है। Vi अपने ग्राहकों को बरकरार रखने के लिए लगातार नए प्लान लॉन्च कर रही है और अपने प्लान भी रिवाइज़ कर रही है। एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए 4G नेटवर्क प्रोवाइडर लगातार कोशिश कर रही है। हाल ही में वोडाफोन ने 181 रुपये वाला नया प्लान भी लॉन्च किया है जिसमें डेटा और कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं।
Vodafone Idea Revises Rs 129, Rs 298 Plans
वोडाफोन आइडिया के 129 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 18 दिन है। इस प्लान में 200MB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस प्लान में ग्राहकों को SMS की सुविधा नहीं मिलती है और उनसे लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये, एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये और ISD एसएमएस के लिए 5 रुपये लिए जाते हैं।
298 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 50GB डेटा दिया जा रहा है। प्लान में Vi Movies & TV classic के साथ प्रीमियम मूवी, ओरिजनल शो, न्यूज़ और लाइव टीवी का एक्सेस 28 दिन के लिए फ्री मिलता है। वोडाफोन आइडिया का यह प्लान ‘Work From home’ सेक्शन के तहत आता है और खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है।
181 रुपये वाला वोडाफोन आइडिया प्लान
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 181 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और ग्राहकों को इस प्लान में 1 जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 30 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
इसके अलावा टेलिकॉम कंपनी ने 289 रुपये और 429 रुपये वाले दो प्लान भी लॉन्च किए। इनकी वैलिडिटी 78 दिन तक है। 289 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 48 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 600SMS और कुल 4 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं 429 रुपये वाला प्लान 78 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 1000 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 6 जीबी डेटा मिलता है। इन दोनों प्लान को कंपनी की वेबसाइट और Vi ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अभी तक देश में 4G Services रोल आउट नहीं की है। जबकि जियो और एयरटेल तेजी से देश में 5G Services का विस्तार कर रही हैं।