Vodafone Idea SMS Missed Call Recharge: COVID-19 Lockdown देशभर में लागू है, ऐसे में यूजर्स को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए टेलीकॉम कंपनियां कई नई सर्विस ला रही हैं। Vodafone Idea ने अपने यूजर्स को सहूलियत देने के लिए हाल ही में एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए मोबाइल रीचार्ज करने की सुविधा दी है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन आइडिया एसएमएस रीचार्ज की सुविधा केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और Induslnd बैंक के जरिए ही उपलब्ध है।
Vodafone Idea SMS Recharge
ICICI Bank: यूजर को 9222208888 पर मैसेज भेजना होगा। एसएमएस फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है, MTOPUP <स्पेस>IDEA/VODAFONE<स्पेस>मोबाइल नंबर <स्पेस>अमाउंट<स्पेस> बैंक अकाउंट के आखिरी के 6 अंक लिखें।
Axis Bank: यूजर को 9717000002 या फिर 5676782 पर मैसेज भेजना होगा। एसएमएस फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है, MOBILE<स्पेस> मोबाइल नंबर<स्पेस>Idea/Vodafone<स्पेस>अमाउंट<स्पेस> बैंक अकाउंट के आखिरी 6 अंक।
SBI Bank: यूजर को 9223440000 पर मैसेज भेजना होगा। आइए अब आपको एसएमएस का फॉर्मेट बताते हैं। Stopup लिखकर स्पेस दें Userid लिखें और फिर स्पेस दें MPIN डालकर स्पेस दें VODAFONE/IDEA के बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर डालें इसके बाद स्पेस दें और अमाउंट डालें।
Kotak Bank: यूजर को 9971056767 या फिर 5676788 पर मैसेज भेजना है। एसएमएस फॉर्मेट – REC<स्पेस>मोबाइल नंबर<स्पेस> VODAFONE/IDEA<स्पेस>अमाउंट<स्पेस>बैंक अकाउंट के आखिरी 4 अंक लिखें।
IndusInd Bank: यूजर को 9212299955 पर मैसेज भेजना है। एसएमएस फॉर्मेट – MOB<स्पेस>मोबाइल नंबर<स्पेस> VODAFONE/IDEA<स्पेस>अमाउंट<स्पेस>डेबिट कार्ड के आखिरी 4 अंक लिखें।
ऐसे करें SMS और मिस्ड कॉल से रीचार्ज
वोडाफोन आइडिया की ये खास सर्विस 2जी यूजर्स के लिए शुरू की गई है। देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन होने के वज़ह से 2जी यूजर मोबाइल को रीचार्ज नहीं कर पा रहे हैं। कंपनी अपने यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए Quick Recharge सर्विस लेकर आई है।
वोडाफोन आइडिया प्रीपेड यूजर्स एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए रीचार्ज कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर HDFC Bank यूजर को 7308080808 पर कॉल या फिर एसएमएस करना होगा।
यह है तरीका
1) ACT<स्पेस> VODAFONE/IDEA<स्पेस> बैंक अकाउंट के आखिरी 5 अंक लिखें।
2) FAV<स्पेस>मोबाइल नंबर 98XXXXXXXX<स्पेस>अमाउंट
3) 7308080808 पर मिस्ड कॉल करें।
Reliance Jio का शानदार प्लान, 199 रुपये में इन यूजर्स को मिलता है 1000GB डेटा
Coronavirus Google Doodle: गूगल corona warriors को क्यों कह रहा है Thank You, जानिए