Vodafone Idea Recharge via ATM: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भी अपने यूजर्स को Coronavirus COVID-19 Lockdown में एटीएम से मोबाइल नंबर को रीचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है।
इसके लिए कंपनी ने कई बैंक के साथ हाथ मिलाया है और यूजर अपने प्रीपेड नंबर को अब एटीएम के जरिए भी रीचार्ज कर सकेंगे। यदि कोई भी यूजर इंटरनेट के माध्यम से रीचार्ज नहीं कर पाता तो परेशान होने की जरूरत नहीं है अब वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस खास सेवा को शुरू किया है।
याद करा दें कि कुछ समय पहले रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने भी ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से रीचार्ज करने का विकल्प दिया था।
Airtel Recharge via ATM
एयरटेल की इस नई सेवा के तहत यूजर नज़दीकी फार्मेसी, एटीएम और ग्रोसरी स्टोर्स पर जाकर भी अपने प्रीपेड नंबर को रीचार्ज करा सकेंगे। जो भी यूजर इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर रीचार्ज नहीं करवा सकते हैं, ऐसे एयरटेल यूजर्स को परेशानी ना हो इसलिए रीचार्ज के नए विकल्प उतारे गए हैं। एयरटेल ने अपनी इस खास सेवा के लिए कौन से ग्रोसरी स्टोर, कौन से बैंक और कौन सी फार्मेसी से हाथ मिलाया, इस बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरी खबर पढ़ें।
Reliance Jio Prepaid Mobile Number Recharge
रिलायंस जियो ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी (HDFC Bank), आईडीबीआई (IDBI), डीसीबी, AUF और Standard Chartered Bank के साथ हाथ मिलाया है।
आप भी अपने रिलायंस जियो प्रीपेड मोबाइल नंबर को एटीएम के माध्यम से रीचार्ज करना चाहते हैं तो आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि इसके लिए आपकौ कौन-कौन से स्टेप्स को ध्यान में रखना है। स्टेप्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Airtel Home Plans: DTH, ब्रॉडबैंड और मोबाइल एक बिल में मिलेंगी ये तीनों सुविधाएं
COVID-19 Lockdown के चक्कर में अटक गए जरूरी काम? ये 7 सरकारी Apps दिलाएंगे ‘आराम’