Vodafone Idea (Vi) ने देश में दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। Vi के नए रिचार्ज प्लान को 198 रुपये और 204 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस नए प्लान को 500MB डेटा और कई दूसरे बेनिफिट के साथ पेश किया गया है। Vi के इन नए प्लान में डेटा और टॉकटाइम की सुविधा दी जा रही है। कुछ दिनों पहले ही वोडाफोन आइडिया ने 24 रुपये और 49 रुपये वाले प्लान पेश किए थे जो क्रमशः 1 घंटे और 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जानें कंपनी के लेटेस्ट 198 रुपये और 204 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से…

Vi 198, 204 Rupees Plan: वैलिडिटी और बेनफिट

Vi के 198 रुपये वाले प्लान में 500MB डेटा और 198 रुपये टॉक टाइम ऑफर किया जाता है। इस नए वोडाफोन प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। जबकि 204 रुपये वाले प्लान में 500MB डेटा और 204 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीना है। 198 रुपये और 204 रुपये वाले वोडफोन आइडिया प्लान मुंबई और गुजरात सर्किल में उपलब्ध है।

बता दें कि Vi ने कुछ समय पहले ही मुंबई और गुजरात सर्किल के लिए 232 रुपये वाला प्लान भी पेश किया था। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 4 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी ने 224 रुपये वाले प्लान को एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है और एक महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व 4 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

इसके अलावा Vodafone Idea ने 17 रुपये वाला प्लान भी कुछ दिनों पहले लॉन्च किया था। इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन है। यह प्लान देशभर में उपलब्ध है और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच यूजर्स अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि Reliance Jio ने हाल ही में 19 रुपये और 29 रुपये वाले दो डेटा बूस्टर पेश किए हैं। इन प्लान में क्रमशः 1.5GB और 2.5GB डेटा ऑफर किया जाता है।