Vodafone Idea Double Data Offer: वोडाफोन आइडिया ने डबल डेटा ऑफर को अब सिर्फ 9 सर्किल तक ही सीमित कर दिया है। याद करा दें कि वोडाफोन आइडिया डबल डेटा ऑफर को शुरुआत में 22 टेलीकॉम सर्किल के लिए पेश किया गया था लेकिन पिछले हफ्ते कंपनी ने 8 सर्किल के लिए इस ऑफर को बंद कर दिया था।
अब यह ऑफर केवल 9 ही सर्किल के लिए ही उपलब्ध है। टेलीकॉम सर्किल तो कम ही गई हैं लेकिन साथ ही Vodafone Idea Double Data Offer तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ उपलब्ध था, मतलब पहले तीन रीचार्ज पैक्स के साथ डबल डेटा दिया जाता था। लेकिन अब इस ऑफर का लाभ केवल वोडाफोन आइडिया के केवल दो ही प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलेगा।
Vodafone Idea Double Data Offer: अब मिलेगा इन सर्किल्स में
वोडाफोन इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अब डबल डेटा ऑफर का लाभ केवल दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, असम, ओडिशा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सर्किल के लिए है। इस ऑफर का फायदा वोडाफोन के साथ ही आइडिया यूजर्स भी उठा रहे थे।
अब इन प्लान्स के साथ ही मिलेगा डबल डेटा
पहले वोडाफोन आइडिया डबल डेटा का लाभ कंपनी के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलता था लेकिन अब कंपनी के इस ऑफर का फायदा 249 रुपये वाले रीचार्ज पैक के साथ नहीं मिलेगा। डेटा के अलावा 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स के साथ वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का भी फ्री एक्सेस दिया जाता है।
Vodafone 399 Plan, Idea 399 Plan
इन प्लान्स के साथ यूजर को 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेटा के साथ अतिरिक्त 1.5 जीबी डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Vodafone Idea Double Data Offer: अब इन शहरों में मिलेगा डबल डेटा ऑफर (फोटो- ideacellular.com)
Vodafone 599 Plan, Idea 599 Plan
इन प्लान्स के साथ यूजर को 84 दिनों की वैधता के साथ हर रोज डबल डेटा ऑफर के तहत 1.5 जीबी के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलता है। अन्य बेनिफिट्स ऊपर मिलने वाले प्लान्स के समान ही हैं।
डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले Airtel के पांच सस्ते प्लान्स, जानें वैलिडिटी और बेनिफिट्स