Vodafone Idea Brings Back Rupees 289 Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) देश की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। Jio, Airtel, Vodafone Idea ने जुलाई 2024 में अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ा दी हैं। निजी कंपनियों द्वारा टैरिफ महंगे किए जाने के बाद बहुत सारे मोबाइल फोन यूजर्स ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL का रुख भी किया। अब वोडाफोन आइडिया ने अपने 289 रुपये वाले एक पुराने प्लान को फिर से पेश किया है।
इस बार Vi कीमत ना बढ़ाते हुए 289 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी का यह स्मार्ट मूव है यानी सीधे तौर पर प्लान की कीमत ना बढ़ाकर कंपनी ने वैलिडिटी कम कर दी। 289 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को पहले 48 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती थी। प्लान में ग्राहकों को 4GB डेटा और 600SMS भी मिलते थे।
Jio vs BSNL: सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज, जानें कौन दे रहा ज्यादा फायदा, चेक करें डिटेल
वोडाफोन आइडिया का 289 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Vodafone Idea Rs 289 Prepaid Plan
वोडाफोन आइडिया के 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 4GB डेटा, 600SMS मिलते हैं। Vi के इस प्लान में ग्राहकों को 40 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को अब इस रिचार्ज पैक में 48 दिन की जगह 40 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी अब ग्राहकों को हर दिन का मोबाइल खर्च 7.225 रुपये की जगह 6.02 रुपये पड़ेगा।
जियो का कौन सा प्लान सबसे बेस्ट? देखें प्रीपेड प्लान की फुल लिस्ट, जान लें कीमत समेत हर डिटेल
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया का यह प्लान भी उन लोगों के लिए है जिन्हें बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है और सिर्फ शॉर्ट टर्म के लिए सर्विस एक्टिव रखना चाहते हैं। भारती एयरटेल और रिलायंस जियो भी अपने ग्राहकों को इस तरह के प्लान ऑफर करते हैं। वोडा के प्लान में मिलने वाले 4GB डेटा के खत्म होने के बाद कंपनी 50 पैसे प्रतिएमबी के हिसाब से चार्ज वसूलती है।
वोडाफोन ग्राहक चाहें तो ज्यादा डेटा पाने के लिए कंपनी द्वारा ऑफर किए जाने वाले Vi डेटा वाउचर रिचार्ज करवा सकते हैं। ये डेटा वाउचर्स उन यूजर्स के लिए जो ज्यादा डेटा खर्च करना चाहते हैं लेकिन उनके बेस प्लान में FUP (fair usage policy) डेटा नहीं बचा है।