Vodafone Idea (vi) और Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक हैं। दोनों ही टेलिकॉम ऑपरेटर 399 रुपये की कीमत में पोस्टपेड प्लान ऑफर करती हैं। लेकिन Vi के पोस्टपेड प्लान में 50GB अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता है। वोडाफोन का कहना है कि कंपनी का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 93 प्रतिशत यूजर्स द्वारा पसंद किया जाता है। वहीं रिलायंस जियो का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान सबसे किफायती प्लान है जो Netflix, hotstar, Prime Video जैसे सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। आपको बताते हैं जियो और Vi के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में सबकुछ…
399 रुपये वाला वोडाफोन आइडिया (Vi) पोस्टपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास 399 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान मौजूद है। इस प्लान में ग्राहकों को 40GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलता है। इसके अलावा 50GB अतिरिक्त डेटा भी प्लान में ऑफर किया जाता है। जिसका मतलब है कि सिर्फ 399 रुपये में 90GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले पाएंगे।
लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि अतिरिक्त 50 जीबी इंटरनेट डेटा सिर्फ ऑनलाइन रिचार्ज कराने पर ही मिलेगा।
वोडाफोन के इस प्लान में डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। ग्राहकों को प्लान में 200GB तक डेटा रोलओवर के तौर पर मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में ऑफर किए जाते हैं। वोडाफोन यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा फ्री है।
Vi के इस प्लान में Vi Movies and TV ऐप का VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही Vi ऐप में 6 महीने के लिए ऐड-फ्री हंगामा म्यूज़िक का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। ZEE5 में प्रीमियम मूवीज और शोज का मजा भी Vi Movies & TV ऐप के जरिए लिया जा सकता है।
Reliance Jio का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
रिलायंस जियो के पास भी 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी मौजूद है। इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को 75GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों को 1 जीबी डेटा के लिए 10 रुपये देने होते हैं। प्लान में 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ आता है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी इस प्लान में फ्री मिलते हैं। खास बात है कि जियो का यह प्लान नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। जियो ऐप्स का एक्सेस भी इस प्लान में फ्री मिलता है।
