Vodafone Recharge Plans: वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान उतारे हैं। नए वोडाफोन प्लान्स (Vodafone New Plans) अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ चुनिंदा सर्किल के लिए उतारे गए हैं। नए वोडाफोन प्रीपेड प्लान की कीमत और प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स क्या हैं, आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vodafone 218 Plan

218 रुपये वाले नए वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, 6GB डेटा, 100 लोकल और नेशनल एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

 Vodafone Recharge Plans

Vodafone Recharge Plans: जानें, वोडाफोन प्लान्स के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)

इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को 499 रुपये की कीमत वाला वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और 999 रुपये की कीमत वाला ज़ी5 (Zee5) का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।

Vodafone 248 Plan

दूसरी तरफ, 248 रुपये वाले नए वोडाफोन प्रीपेड प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 8GB डेटा और 100 लोकल और नेशनल एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।

फिलहाल ये नए वोडाफोन प्लान्स (Vodafone Prepaid Plans) दिल्ली और हरियाणा सर्किल के लिए हैं। यही प्लान्स आइडिया वेबसाइट पर यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हैं, दोनों प्लान्स दिल्ली और हरियाणा सर्किल के लिए हैं।

याद करा दें कि हाल ही में वोडाफोन-आइडिया के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले तीन रीचार्ज प्लान में यूजर्स को ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। यह नया ऑफर वोडाफोन और आइडिया दोनों ही प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी इन प्लान्स से जुड़ी अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

Coronavirus: स्मार्टफोन और गैजेट्स से भी फैलता है कोरोना वायरस, रहना है सेफ तो ये तरीके आएंगे काम

WhatsApp Tips: इन दो तरीकों से बढ़ा सकते हैं अपने फोन का स्टोरेज, बेहद आसान है तरीका