Vodafone Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने कुछ समय पहले अपने प्रीपड ग्राहकों के लिए एक सस्ता प्लान उतारा था। अगर आप भी कम कीमत में एक ऐसा प्लान चाहते हैं जो अच्छा खासा डेटा आपको मुहैया कराए तो हम आज आपको इसी विषय में जानकारी देंगे की नए Vodafone Plan की कीमत क्या है और इस प्लान के साथ आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स हैं जो मिलेंगे।

Vodafone 169 Plan

169 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। फ्री कॉलिंग के लिए हर रोज 1 जीबी डेटा ही नहीं बल्कि प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे।

ये तो हुई डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के बारे में बात। अब बात करते हैं इस कीमत में क्या कंपनी अन्य बेनिफिट्स भी अपने ग्राहकों को ऑफर कर रही है या फिर नहीं।

PUBG Mobile Alternatives: पबजी बैन, पर इन ऐप्‍स पर भी हैं कुछ वैसे ही गेम्‍स

वैलिडिटी

आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें की इस प्लान के साथ यूजर्स को अन्य बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं। Vodafone Prepaid प्लान के साथ जैसा की हमने आपको बताया की अन्य बेनिफिट्स ऑपर नहीं किए जा रहे हैं तो अब बात करते हैं की ये प्लान आखिर कितने दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है।

Vodafone Prepaid Plans: प्लान की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में जानें (फोटो- वोडाफोन)

बता दें की इस प्लान के साथ वोडाफोन यूजर को 20 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, इसका मतलब ये हुआ हर रोज 1 जीबी डेटा तो 20 दिनों में कुल 20GB डेटा मिलेगा वो भी 169 रुपये में।

ध्यान देने वाली बात यहां ये है की इस वोडाफोन प्लान को फिलहाल दिल्ली सर्किल में रह रहे यूजर्स के लिए ही उतारा गया था लेकिन हो सकता है की आने वाले समय में इस प्लान को कंपनी अन्य सर्किल्स के लिए भी बढ़ा सकती है लेकिन फिलहाल इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है। दिल्ली में रह रहे सिर्फ वोडाफोन ही नहीं बल्कि Idea सब्सक्राइबर्स के लिए भी ये प्लान उतारा गया है।