Vodafone Idea Prepaid Plans: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने दो नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। नए वोडाफोन प्रीपेड प्लान्स की कीमत 109 रुपये और 169 रुपये है। इन प्लान्स के साथ यूजर को कितने दिनों की वैलिडिटी और क्या बेनिफिट्स मिलेंगे, आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं।
Vodafone 109 Plan
109 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल और सभी नेटवर्क पर नेशनल कॉल), 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलेंगे। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का एक्सेस भी दिया जाएगा।

Vodafone 169 Plan
169 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा, प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और हर रोज़ 100 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान के साथ भी यूजर को वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का एक्सेस दिया जाएगा।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें तो दोनों ही प्लान्स 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ उतारे गए हैं। गौर करने वाली बात यह है की ये दोनों ही प्लान्स फिलहाल दिल्ली सर्किल के लिए लाइव हैं। दिल्ली में केवल वोडाफोन नहीं बल्कि ये प्लान्स Idea सब्सक्राइबर्स के लिए भी हैं।
10 हजार के बजट में मिलेंगे 64GB स्टोरेज वाले ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
याद करा दें की कुछ समय पहले Vodafone 46 Plan भी केरल सर्किल के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस वोडाफोन रीचार्ज प्लान की उपलब्धता को बढ़ा दिया है और अब ये प्लान केरल सर्किल के लिए दिल्ली सर्किल में रह रहे सब्सक्राइबर्स के लिए भी लाइव कर दिया गया है।
इस प्लान के साथ 100 लोकल ऑन-नेट (वोडाफोन टू वोडाफोन) नाइट मिनट्स मिलते हैं। बता दें का नाइट बेनिफिट्स का फायदा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।
PUBG Mobile Alternatives: पबजी बैन, पर इन ऐप्स पर भी हैं कुछ वैसे ही गेम्स
इस वाउचर में दिन के समय लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज लिया जाता है। ये नया 46 रुपये वाला वाउचर दिल्ली में आइडिया यूजर्स के लिए भी लाइव है।