Vivo Z5x 2020 Price, new smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपने latest smartphone वीवो ज़ेड5एक्स 2020 को लॉन्च कर दिया है। पिछले साल स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ लॉन्च हुए Vivo Z5x का अपग्रेड वर्जन है Vivo Z5x 2020। आइए अब आपको नए Vivo Mobile के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Vivo Z5x 2020 Specifications

डिस्प्ले: डुअल-सिम वाले वीवो ज़ेड5एक्स (2020) में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.78 प्रतिशत है।

Vivo Z5x 2020 processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: Vivo Phone में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच (5000 mAh Battery Mobile) बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo Z5x 2020 Price
latest smartphones: Vivo Z5x 2020 Price के बारे में जानें (फोटो- वीवो)

सॉफ्टवेयर: वीवो ज़ेड5एक्स 2020 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित फनटच ओएस 9 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी: vivo smartphone में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Vivo Z5x 2020 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.39×77.33×8.85 मिलीमीटर और वज़न 204.1 ग्राम है।

Vivo Z5x 2020 Price

वीवो ज़ेड5एक्स (2020) के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा, फैंटम ब्लैक और सिंफनी। इस फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट मॉडल की कीमत CNY 1,398 (करीब 15,000 रुपये) है। 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत CNY 1598 (लगभग 17029 रुपये) है।

LPG Gas Booking: WhatsApp से चुटकियों में बुक होगा रसोई गैस सिलेंडर, ये है नंबर, तरीका है बहुत ही आसान

Motorola One Fusion+ लॉन्च, 64MP कैमरा वाले इस दमदार फोन में हैं कई खासियतें, जानें कीमत