Vivo Y91i Price, Smartphone under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo के इस Budget Smartphone की कीमत में कटौती कर दी गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की वीवो वाई91आई स्मार्टफोन नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart पर लिस्ट भी कर दिया गया है। बता दें की Vivo Y91i स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कम हुई है।
Vivo Y91i Features
डिस्प्ले: वीवो वाई91आई में 6.22 इंच एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले (720 x 1520 पिक्सल) है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: बैटरी क्षमता की बात करें तो 4030 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है लेकिन फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y91i में डुअल-सिम, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ग्लोनॉस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.11 x 75.09 x 8.28 मिलीमीटर और वज़न 163.5 ग्राम है।
कैमरा डिटेल्स: वीवो वाई91आई के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Airtel 448 Plan vs Airtel 449 Plan: बेनिफिट्स और वैलिडिटी में है बड़ा अंतर, जानें कौन सा पैक आपके लिए बेस्ट?
Vivo Y91i Price in India
वीवो वाई91आई के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। इस मॉडल को पहले 8,990 रुपये में बेचा जा रहा था लेकिन अब इस कीमत में कटौती के बाद इस वेरिएंट को 8490 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
ये भी पढ़ें- Airtel मचा रही धूम, मुकेश अंबानी की Reliance Jio से इस मामले में निकली आगे
वहीं, इस फोन के अन्य मॉडल्स की कीमत कुछ इस प्रकार है, 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,490 रुपये और 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है।