Vivo Y78+ (T1) Edition Launched: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Y78+ लॉन्च कर दिया है। नया वीवो फोन कर्व्ड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। अब कंपनी ने वीवो वाई78+ स्मार्टफोन का नया T1 Edition लॉन्च कर दिया है। हालांकि, नए एडिशन में ओरिजिनल वीवो वाई78+ वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। नए Vivo Y78+ (T1) एडिशन में 120 हर्ट्ज़ OLED कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं।

Vivo Y78+ (T1) edition स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई78+ (T1) में भी कंपनी ने Vivo Y78+ वाली डिजाइन दी है। फोन में ‘porcelain texture technology’ दी गई है। वीवो के इस फोन में 6.78 इंच OLeD स्क्रीन मिलती है जो फुलएचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

वीवो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वीवो वाई78+ (टी1) में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो के लेटेस्ट फोन में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo Y78+ (T1) स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड OriginOS 3 स्किन के साथ आता है। इस वीवो हैंडसेट में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y78+ (T1) edition कीमत

वीवो वाई78+ (T1) एडिशन को चीन में लिस्ट किया गया है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1599 युआन (करीब 18,300 रुपये) है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 20,400 रुपये) है।