Vivo Y56, Vivo Y16 Price cut: वीवो ने अपने Vivo Y56 और Vivo Y16 स्मार्टफोन को डिस्काउंट पर उपलब्ध करा दिया है। वीवो वाई56 मॉडल को फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। जबकि वीवो वाई16 को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था और इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है। वीवो वाई16 और वीवो वाई56 के दाम में अब कंपनी ने 1000 रुपये की कीमत में कटौती की गई है। जानें Vivo के ये दोनों स्मार्टफोन्स अब किस दाम पर उपलब्ध है।
Vivo Y56 कीमत
Vivo Y56 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि पहले यह फोन 19,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था। वीवो के इस हैंडसेट को ब्लैक इंजन और औरेंज शिमर कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये तक अतिरिक्त डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर भी मिल गया है।
Vivo Y16 कीमत
वीवो वाई16 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस हैंडसेट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में लिया जा सकता है। फोन ड्रिज़लिंग गोल्ड और स्टेलर ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। Vivo Y56 को बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये तक डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। फोन को 1000 रुपये तक फ्लैट कैशबैक ऑफर भी है।
Vivo Y56 फीचर्स
वीवो वाई56 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो के इस हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, OTG, FM रेडियो और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Vivo Y56 में 6.58 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है। वीवो का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। जिसे वर्चुअली 16 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Vivo Y16 फीचर्स
वीवो वाई16 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में बैटरी 18 घंटे तक चल जाएगी। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo Y16 में ग्लास जैसा बैक पैनल मिलता है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और स्क्रैच-रेजिस्टेंट मटीरियल दिया गया है। वीवो के इस फोन में 6.51 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।