Vivo ने अपनी Y-Series में एक नया स्मार्टफोन ताइवान में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y52 5G (2022) कंपनी का नया फोन है और इसमें डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो का यह फोन, 2021 में यूरोप में लॉन्च हो चुके Vivo Y52 5G वाला ही है, बस कंपनी ने नाम में 2022 जोड़ दिया है। वीवो वाई52 5जी (2022) स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियों के साथ आता है। जानें वीवो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo Y52 5G (2022) specifications

वीवो वाई52 5G (2022) में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर टियरड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन 1080 x 2408 पिक्सल ऑफर करती है। डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। फोन में दांयी तरफ पावर बटन दिया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड है। वीवो वाई52 5G (2022) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम है। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वीवो वाई52 5G (2022) में रियर पर 48 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड FunTouch OS 12 UI के साथ आता है।

वीवो के इस लेटेस्ट फोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो वाई52 5G का डाइमेंशन 163.95 x 75.3 x 8.5 मिलीमीटर और वज़न करीब 193 ग्राम है।

Vivo Y52 5G (2022) price

वीवो वाई52 5जी (2022) स्मार्टफोन की कीमत ताइवान में 7990 TWD (करीब रुपये) है। यह फोन डार्क नाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर में आता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीवो के इस फोन को दूसरे बाजारों में रिलीज किया जाएगा या नहीं।