Top Tech Stories, 08 June: ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनियां भारत में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अपने नए-नए स्मार्टफोन्स (latest smartphones) को लॉन्च कर रही हैं। आज एक ओर जहां Vivo और Oppo ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स उतारे तो वहीं दूसरी तरफ Samsung अपने नए टैबलेट के साथ आई।
इसके अलावा कई और ऐसी बड़ी खबरें थी जो दिनभर में चर्चा में बनी रहीं। हम अपने इस लेख में आपके लिए टेक जगत से जुड़ी दिनभर की 5 बड़ी खबरें लेकर आए हैं।
Vivo Y50 Price, Specifications
वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए नया मिड-रेंज़ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। फोन की अहम खासियतों की बात की जाए तो 5,000 mAh battery mobile वाले इस Vivo Mobile में स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
इतना ही नहीं, फोन के बैक पैनल पर भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आप अगर इस vivo smartphone से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे की कीमत, सेल तारीख और फोन की अन्य खूबियों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पूरी पढ़ सकते हैं।
OnePlus TV
OnePlus भी अगले महीने भारत में अपने अर्फोडेबल स्मार्ट टीवी (oneplus smart tv) को लॉन्च करने की तैयारी में है। वनप्लस ब्रांड के नई स्मार्ट टीवी मार्केट में Xiaomi और Realme को टक्कर दे सकती है।
कंपनी अपनी नई सीरीज़ को मिड-रेंज और एंट्री-लेवल सेगमेंट में उतारने की तैयारी में है। यदि आप भी आगामी वनप्लस टीवी से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Nokia 5310
Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global भारत में अपने नए फीचर फोन नोकिया 5310 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी Nokia Mobile India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए दी गई है कि जल्द यह फीचर फोन भारत में लॉन्च होगा। फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले होगा, साथ ही स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक एमटी6260ए प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा जान फूंकने के लिए 1200 mAh की बैटरी होगी।
Oppo A12 Price, Specifications
हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने budget smartphone में अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो ए12 को भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम तय की गई है।
फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस Oppo Mobile फोन में आपको कुल 3 कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 4230 mAh की बैटरी मिलेगी। आप भी अगर इस ओप्पो स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे की भारत में कीमत, सेल तारीख और कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले, कनेक्टिविटी आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पूरी पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite Price, Specifications
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट के भारत में दो मॉडल उतारे गए हैं, एक वाई-फाई वेरिएंट और दूसरा एलटीई वेरिएंट। सैमसंग टैबलेट (screen size of Samsung Galaxy Tab S6 Lite) में 10.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले तो है ही लेकिन साथ ही इसमें 7,040 mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी।
आप अगर इस सैमसंग टैबलेट की भारत में कीमत, कनेक्टिविटी, सेंसर, रैम, स्टोरेज और कैमरा डिटेल्स के साथ-साथ लॉन्च ऑफर्स के बारे में भी जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
5,000 mAh बैटरी वाले Realme Narzo 10A की अगली सेल अब इस दिन, मिलेंगे कई ऑफर्स