Vivo Y400 5G launch: वीवो ने आखिरकार भारत में अपने नए स्मार्टफोन वीवो वाई400 5जी की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर आने वाले Vivo Y400 5G लॉन्च करने की तारीख की जानकारी दी। वीवो का कहना है कि वीवो वाई400 5जी को भारत में 4 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। स्मार्टफोन को देश में ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। बता दें कि ग्लोबल वेरियंट भी इसी तारीख को लॉन्च होगा।
Vivo Y400 5G स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी, 50 मेगापिक्सल Sony IMX852 प्राइमरी रियर कैमरा और 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले होने की पुष्टि कंपनी ने कर दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68+IP69 रेटिंग मिलेगी। फोन में Goolge का Circle to Search, AI Transcript Assist, AI Notes Summary, AI Captions, AI Documents जैसे AI फीचर्स भी दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि वीवो वाई400 5जी स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Vivo Y400 5G India Launch Date, Colour Options Revealed
जैसा कि हमने बताया, वीवो वाई400 5जी स्मार्टफोन 4 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन को ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन कलर में बेचा जाएगा। हैंडसेट के प्रमोशनल बैनर से पता चला है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Vivo Y400 5G में रियर पर एक वर्टिकल पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। डिवाइस में प्राइमरी कैमरे को एक स्क्वायर मॉड्यूल में जगह दी गई है जबकि सेकेंडरी सेंसर एक छोटे स्क्वायर स्लॉट में है। दोनों कैमरा आइलैंड में नीचे की तरफ एक ऑरा लाइट मिलती है। रियर कैमरा आइलैंड के पास एक पिल-शेप वाली एलईडी फ्लैश यूनिट दी गई है। फोन में दांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलते हैं।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वाई400 5जी में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में IP68+IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग मिलेगी। स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ पेश किया जाएगा।
आपको याद दिला दें कि वीवो वाई400 प्रो 5जी स्मार्टफोन को भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 6.77 इंच 120 हर्ट्ज़ फुलएचडी+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में 5500mAh बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है।