Vivo Y35m Launched: Vivo Y35m स्मार्टफोन को चीन में उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी के नया एंट्री-लेवल हैंडसेट वीवो वाई35एम एचडी+ डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें लेटेस्ट Vivo फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo Y35m price

वीवो वाई35एम स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 1399 युआन (करीब 16,700 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,599 युआन (करीब 19,100 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,699 युआन (करीब 20,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

Vivo Y35m Specifications

वीवो वाई35एम में 6.51 इंच IPS LCD वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन ( 720 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.99 प्रतिशत है।

Vivo Y35m में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन को 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। वीवो के इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Vivo ने हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo Y35m में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर एलईडी फ्लैश मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OriginOs के साथ लॉन्च किया गया था।

वीवो वाई35एम में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।

गौर करने वाली बात है कि स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की बात करें तो Vivo Y35m बिल्कुल वीवो वाई35 5जी जैसा ही है। याद दिला दें कि वीवो वाई35 5जी को चीन में दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। ओरिजिनल Vivo Y35 स्मार्टफोन को डॉन गोल्ड, आइस क्लाउड ब्लू और ओब्सिडियन ब्लैक कलर में जबकि Y35m को स्टार औरेंज और स्टारी नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया।