Vivo Y27 5G Launched: वीवो वाई27 5जी स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लीक और रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। अब आखिरकार वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को अब कंपनी ने ग्लोबल वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया है। वाई27 5जी स्मार्टफोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.64 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच, फिंगरप्रिंट सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें वीवो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत,स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo Y27 5G कीमत व उपलब्धता

वीवो वाई27 5जी स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। फोन मिस्टिक ब्लैक और साटिन पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। वीवो ने अभी तक हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि वीवो वाई27 5G मॉडल को इसी महीने (जुलाई) में लॉन्च किया जाएगा। जबकि वाई27 4जी की लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Vivo Y27 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वीवो वाई27 5जी में 6.64 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ (2388 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिवाइस में सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। Vivo Y27 5G स्मार्टफोन 4 जीबी व 6 जीबी रैम वेरियंट के साथ आता है। हैंडसेट में इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 6GB Virtual RAM सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

वीवो वाई27 5जी में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6nm डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। वाई27 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 स्किन के साथ आता है। डिवाइस में ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एफएम रेडियो, OTG सपोर्ट, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का वज़न करीब 190 ग्राम और मोटाई 8.07mm है।