Vivo Y1s Price, Smartphones under 8000: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई1एस को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Vivo Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, इसमें फेस अनलॉक और सिस्टम-वाइड डार्क मोड भी मिलता है। आइए आपको इस बजट स्मार्टफोन की भारत में कीमत और फोन के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo Y1s Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है। फोन में 6.22 इंच एचडी+ (720×1,520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा: Vivo Y1s के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। वीवो फोन रियर फ्लैश और ब्यूटी और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा मोड्स के साथ आता है।

बैटरी क्षमता: 4,030 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में 2.4G वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक आदि शामिल हैं।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.11×75.09×8.28 मिलीमीटर और वज़न 161 ग्राम है।

Vivo Y1s Price in India

वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर वीवो वाई1एस लिस्ट कर दिया गया है लेकिन फिलहाल कंपनी ने कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने इस बात को कंफर्म किया है कि इस Vivo Phone के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 7,990 रुपये होगी।

ये भी पढ़ें- Reliance Jio का 399 रुपये वाला प्लान कैसे है Airtel और Vi के प्लान से बेहतर? जानें डिटेल्स

फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक। वीवो स्मार्टफोन Reliance Jio लॉक-इन ऑफर के साथ आएगा जो 4,550 रुपये कीमत के फायदे ग्राहकों को देगा।

ये भी पढ़ें- चार रियर कैमरा वाले Micromax In Note 1 की अगली सेल अब होगी इस दिन, जानें कीमत, सेल तारीख और फीचर्स

इतना ही नहीं, 90 दिनों की Shemaroo ओटीटी सब्सक्रिप्शन और OneAssist के जरिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा ग्राहकों को मिलेगी।