Vivo Y03 Launched: वीवो ने इंडोनेशिया में अपना लेटेस्ट Y-Series फोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई03 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। वीवो का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट और ऐंड्रॉयड 14 जैसे फीचर्स के साथ आता है। Vivo Y03 स्मार्टफोन को भारत समेत दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जानें वीवो के इस नए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Vivo Y03 Price
वीवो वाई03 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। दोनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 1,299 Rp (करीब 6,700 रुपये) और 1,499 Rp (करीब 8000 रुपये) है। ये स्मार्टफोन्स ग्रीन जेम्स और ब्लैक स्पेश कलर में आते हैं।
Vivo Y03 Features
वीवो वाई03 स्मार्टफोन में टेक्स्चर्ड रियर पैनल दिया गया है। इसमें ट्रेडिशनल वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलती है। यह फोन 3 साल के बैटरी प्रोटेक्शन के साथ आता है।
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 256GB स्टोरेज और पावरफुल 50MP कैमरा
Vivo Y03 में 6.56 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ (1612×720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MP2 मौजूद है।
वीवो के इस फोन में 4 जीबी रैम मिलती है। रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली एक्सटेंड किया जा सकता है। डिवाइस में 64 व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद है।
Vivo Y03 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/3.0 के साथ QVGA कैमरा मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.78 × 75.73 × 8.39mm और वजन 185 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में IP54 डस्ट रेजिस्टेंट और वॉटर स्प्लैश सपोर्ट के साथ आता है।