Vivo ने हाल ही में इंडोनेशिया में अपना Vivo Y02 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Vivo Y02 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन एक एंट्री-लेवल फोन है और यह ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है। वीवो ने अब इस हैंडसेट को भारत में अपनी वेबसाइट पर कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया है। नए Vivo Y02 में 5000mAh बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के देश में 9000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं वीवो वाई02 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जिनका खुलासा आधिकारिक लिस्टिंग से हुआ है।
Vivo Y02: Price in India
Vivo Y02 स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ Vivo India स्टोर पर लिस्ट किया गया है। हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपये है। स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में 14,99,000 इंडोनेशियाई रुपिया (करीब 7,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
भारत में वीवो का यह लेटेस्ट फोन वीवो के ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Vivo Y02 Specifications
वीवो वाई02 स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन एचडी+ (1600 × 720 पिक्सल) है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है जिस पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। डिस्प्ले पैनल पर नीचे की तरफ चौंड़ी चिन है।
लेटेस्ट Y-Series स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रेसेसर दिया गया है। वीवो ने अभी तक वेबसाइट पर प्रोसेसर के नाम की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नए वीवो वाई02 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश दिाया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन बेस्ड FunTouch OS 12 के साथ आता है।
लेटेस्ट Y-Series स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो वाई02 स्मार्टफोन कॉस्मिक ग्रे और ऑर्किल ब्लू कलर में आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.99 × 75.63 × 8.49 मिलीमीटर और वज़न 186 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, गैलिलियो, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।